Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा:संविधान तो नहीं अखिलेश, राहुल का राजनैतिक भविष्य जरूर है खतरे में : केशव प्रसाद मौर्य

 संवाददाता:एम.एस वर्मा(6397329270)

                 मनोज कुमार(7409103606)



इटावा संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रो. रामशंकर कठेरिया की नामांकन सभा में शामिल होने आए उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा प्रत्याशी डॉ रामशंकर कठेरिया के लिए जनता से वोटों की* अपील करते हुए कांग्रेस सपा और बसपा को आड़े हाथों लिया ।

 *केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश राहुल को गप्पू ओर पप्पू की जोड़ी करार देते हुए कहा है कि इस संसदीय चुनाव को अखिलेश राहुल की जोड़ी कोई कमाल नहीं दिखा पायेगी क्यों की सारे देश में मोदी लहर चरम पर बनी हुई है।* 


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 की 80 सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन 400 सीटे हासिल करने जा रही है, उन्होंने कहा कि 400 सीटे हासिल करने के साथ ही तीसरी दफा फिर से देश में मोदी सरकार काबिज होगी।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल पर जुबानी हमला करते हुए कहा है कि प्रो साहब मुझसे उम्र में बड़े हैं,उनकी गाली का जवाब गाली से नहीं दूंगा लेकिन लोगों से अपील करूंगा।उनकी गाली का जवाब कमल का फूल खिला कर और साइकिल को पंचर करके सैफई भेज कर दें।

सच हमेशा कड़वा होता है इसलिए *मेरे द्वारा सच बोलने, 'जिस गाड़ी में सपा का झण्डा उस गाड़ी में बैठा गुंडा', 'सपा का नारा है खाली प्लॉट, मकान, दुकान व जमीन हमारा है', 'अखिलेश के तीन यार आज़म, अतीक और मुख्तार' पर सपा वाले नाराज हो जाते है। जिसे गुंडागर्दी करना है वो समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले लें उसे गुंडागर्दी करने का लाइसेंस मिल जाएगा।* 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में 2014 से चुनाव देख रहे हैं । 2014 हार चुके हैं, 2019 हार चुके, 24 में हारने जा रहे हैं, अखिलेश यादव 2014 हारे, 2017 हारे, 2019 गठबधन के बाद भी हारे, अब 2024 में पांचवीं हार है, यह पप्पू और गप्पू की जोड़ी है, इसका कोई भविष्य नहीं है।

मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ना तो संविधान बदलना चाहती है, ना ही लोकतंत्र खत्म करना चाहती है,भारत को विक्तसित राष्ट्र बनाना चाहती है, उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी को लोकतंत्र, संविधान खतरे में नजर आता है लेकिन लोकतंत्र संविधान खतरे में नहीं है बल्कि इनका राजनीतिक भविष्य खतरे में है, उनका राजनीतिक सूर्य का अस्त होना सुनिश्चित हो गया है, चार चुनाव हार करके चौका लगा चुके हैं, जब दिया बुझने वाला होता है तो लौ ज्यादा छूटती है, सपा समाप्त होने वाली है।

मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में नहीं है और ना ही आने वाली है, तो उनको कैसे पता है कैसे जानते हैं, हम क्या करने वाले है, हम अच्छा कर रहे हैं अच्छा करेंगे इसीलिए जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।

मौर्य ने कहा कि इस बार का चुनाव भाजपा 2019 से भी ज्यादा बड़े अंतर से जीतने जा रही है। ये ऐतिहासिक चुनाव है। इस बार देश 5 नही 100 साल आगे जाएगा। गरीबी से मुक्त भारत बनेगा। पहले गुंडागर्दी थी आतंक था। देश से आतंकवाद खत्म हो गया। समाजवादी बड़े बड़े दावे कर रही है। हार का चौका लगा चुके है फिर भी सारे चुनाव हारे। जनता ने हराया फिर भी आपको समझ में नही आया। 


इस बार चुनाव को सपा को समाप्तवादी पार्टी और कोंग्रेस मुक्त भारत बनाएगा। सारे भ्रष्टाचारी मिल भी जाए तो मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना इनके बुते की बात नही होगी ।  

उन्होंने *मोदी जी बयान का जिक्र करते हुए कहा है कि 10 साल में सिर्फ ट्रेलर देखा है अभी पूरी फिल्म बाकी है। 2024 जीतिए एक देश एक इलेक्शन लागू होगा। हर चुनाव में पैसा खर्चा होता है। एक चुनाव से पैसा भी बचेगा और मेहनत भी। समान नागरिक सहिंता लगाये एक देश एक कानून होना चाहिए। पाकिस्तान ने कश्मीर के जिस हिस्से पर कब्ज़ा कर रखा है वहा झंडा फहराना है।* 

उन्होंने कहा कि सैफई खानदान के लोग रामभक्तों पर गोली चलवाते थे लेकिन अब रामभक्तों पर पुष्पवर्षा होती है।


 *नामांकन सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी डॉ रामशंकर कठेरिया ने जनता से अपील की* आगामी 13 मई को भाजपा के कमल की बटन दबाकर मोदी के नारे अबकी बार 400 पार को चरितार्थ करते हुए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने में अपना योगदान दें। *मैं आपसे वादा करता हूँ आपके सुख दुःख में हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूँगा।* 

 *नामांकन सभा का संचालन विधानसभा संयोजक विमल भदौरिया ने किया। नामंकन सभा की अध्यक्षता हरिकिशोर तिवारी ने की।* 


नामांकन सभा मे प्रमुख रूप से प्रदेश सरकार में मंत्री अजीत पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी मानवेन्द्र सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, औरैया जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, कानपुर देहात जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष व जनपद प्रभारी कमलावती सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व औरैया जनपद प्रभारी आनंद सिंह, पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, पूर्व सांसद सुखदा मिश्रा, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, सदर विधायक सरिता भदौरिया, औरैया विधायक कमलेश कठेरिया, औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, लोकसभा प्रभारी नीरज चतुर्वेदी, सह -प्रभारी बाबा बालक दास पाल, लोकसभा संयोजक रजनीश पांडेय, सह-संयोजक राकेश पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, रामकुमार चौधरी, डॉ रमाकांत शर्मा, गोपाल मोहन शर्मा, शिवप्रताप राजपूत, यशवंत सिंह वर्मा, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, सिद्धार्थ शंकर दोहरे, के.के.राज, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, लोकसभा/जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, विधानसभा मीडिया प्रभारी अंकित सैनी, सहित लोकसभा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चाओ के अध्यक्ष, मण्डल पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में जनता जनार्दन उपस्थित रहीं।


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe