संवाददाता:एम.एस वर्मा(व्यूरो चीफ इटावा 6397329270)
मनोज कुमार जसवंतनगर(7409103606)
जसवंतनगर इटावा
लोकसभा चुनाव मैनपुरी के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए विधानसभा जसवंतनगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जन समर्थन जुटाने के लिए जगह-जगह प्रचार अभियान चलाया हुआ है कल मुहल्ला लुधपुरा में हाथों में चुनाव चिन्ह साइकिल का पर्चा ले ग्राम-ग्राम चुनाव प्रचार अभियान चलाया.इस अभियान में समाजवादी के कर्त्तव्य निष्ठ सिपाहियों ने रुक-रुक कर डिंपल यादव के लिए वोटो की अपील की ज्ञात हो जसवंतनगर शिवपाल सिंह का गढ़ है इसी गढ़ को भेदने के लिए भाजपा, बसपा कोई भी मौका हाथ से जाने देना नहीं चाहते ,सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ रामलीला मैदान में रैली कर चुके है।इनके अलाबा यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने भी एक प्रतिष्ठान में पहुंचकर व्यापारी सम्मेलन बुलाकर ठाकुर जयवीर सिंह के लिये वोटों की अपील की, इसमें नगर के व्यापारियों की भारी भीड़ रही.और हाथ उठाकर सहयोग का आश्वासन भी दिया.
चूंकि जसवंतनगर विधानसभा सपा का गढ़ होने के साथ साथ यहाँ के विधायक शिवपाल सिंह यादव हमेशा नगर के लोगों के सुख दुख में सदैव जनता से मिलते रहे है. इसलिए शिवपाल सिंह अपने वोटो की तरफ से पूरी तरह निश्चिन्त है। इसलिए सारा ध्यान बदायूं में दे रहे है।लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार की कमान सँभाल रखी है।
जन समर्थन के दौरान पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण, शंखवार गोपाल गुप्ता,राम नरेश उर्फ़ पप्पू यादव पूर्ब मेंबर जुवेर, पूर्व सभासद रघुवीर यादव, मोहित यादव, अशोक यादव क्रांतिकारी, फ़ारुख भाई पूर्ब सभासद राजकुमार , रतन पांडेय, हेमू शाक्य, मुनीम जी ,छिमारा रोड़ बाले,आदि अनेको कार्यकर्ता ने हर्ष यादव और पत्रकार मेघ सिंह वर्मा को सपा का चुनाव निशान साईकिल और घोषणापत्र देकर वोटों की अपील की और कुछ दिनों के लिये साथ चलकर चुनाव प्रचार में सहयोग करने की भी अपील की जिसमें टीम को सहयोग का भरोसा मिला.