Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा/जसवंतनगर:तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल होने पर मोहल्ला लुधपुरा मस्जिद में हुई जश्ने ए महफिल।

 संवाददाता:एमएस वर्मा(6397329270)

                 मनोज कुमार(7409103606)




जसवंतनगर: मोहल्ला लुधपुरा में स्थित मस्जिद में 24 वां रमजान पर तरावीह में कुरान मुकम्मल हुआ। इस मौके पर मस्जिद में एक महफिल का आयोजन हुआ। इसमें नात पाक व सलाम पढ़ कर हाफिज ने रमजान और कुरान की बरकत, तरावीह व रोजे में अल्लाह व उसके रसूल के हुक्म पर बयान दिया और दुआ की।

24 वें रमजान को तरावीह में हाफिज मोहम्मद हसन के जरिये कुरान मुकम्मल होने पर हुई महफिल में तकरीर करते हुए मौलाना मोहम्मद फरहान व मस्जिद ईमाम हाजी हाफिज मोहम्मद सईद आलम अशरफी करहलवी ने फरमाया कि वह लोग खुशनसीब हैं जिनको तरावीह में अल्लाह का कलाम सूनने के लिए मिला।


यह सदका हमारे नबी का है। जिसकी वजह से अल्लाह का कलाम हमको नसीब होता है। हाफिज समीउद्दीन फारूकी ने बताया है कि अल्लाह ने फरमाया है कि हमने ही कुरान को नाजिल किया है। हम ही इसकी हिफाजत करेंगे। कारी मोहम्मद हमीदुल्ला और हाफिज  मोहम्मद आसिफ चिश्ती व हाफिज उस्मान अली ने कहा कि तरावीह अभी खत्म नहीं हुई है।


तरावीह में कलाम पाक सुनना अलग सुन्नत है। और पूरे माह तरावीह सुनना अलग सुन्नत है। उन्होंने कहा कि हर मुसलमान को रोजा रखना चाहिए और अल्लाह की इबादत करनी चाहिए। इस मौके पर हाजी मोहम्मद सलीम, मुहम्मद अकरम, मुहम्मद रफीक चुन्ना, मोहम्मद अली, सोहिल खान, नोशे अली, नाजिम भाई आदि रहे।



Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe