संवाददाता : राजेश कुमार
बोकारो N.I. Act एवं Electricity Case से संबधित मामलों हेतु दिनांक 27.04.2024 को विशेष लोक अदालत का आयोजन
झालसा, रांची निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो श्री अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय बोकारो में NI Act एवं Electricity Case से संबधित मामलों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत जो मासिक लोक अदालत के साथ दिनांक 27.04.2024 को होना है, के संबध में आज दिनांक-06.04.2024 को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ बोकारो श्री योगेश कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी बोकारो श्रीमति दिव्या मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी बोकारो श्रीमति लुसी सोसेन तिग्गा, सिविल जज (Sr. Div.) III, सुश्री तविंदा खान, सिविल जज (Sr. Div.) IV श्री आर० के० भास्कर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो सुश्री नीभा रंजना लकड़ा, सिविल जज (Sr. Div.) V श्री भूपेश चन्द्र समाड, सहायक विद्युत अभियंता श्री राम बहादुर महतो, विभिन्न बैंक के अधिकारीगण, अधिवक्तागण आदि उपस्थित हुए। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो श्री अनिल कुमार मिश्रा ने आये हुए सभी अधिकारीगण, एवं अधिवक्तागणों से आग्रह किया कि संबधित मामलों के पक्षकार गण को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए जागरूक करें।
उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के सचिव सुश्री नीभा रंजना लकड़ा ने बताया कि इस विशेष लोक अदालत के माध्यम से वादों NI Act एवं Electricity Case से संबधित अधिक से अधिक वादों का निपटारा करना है, ताकि पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय मिल सके। पक्षकारों को इसकी सूचना मोबाइल एवं अन्य साधनों के माध्यम से लगातार दी जा रही है। उन्होने पक्षकारों से अनुरोध किया की वे किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपने मामलों को इस विशेष लोक अदालत में अपने मामलों को रखवा सकते है