Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

छतरपुर/मध्यप्रदेश:सिविल लाइन पुलिस ने 1 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹12,000 किया जप्त, आरोपी किशोर को भेजा बाल सुधार ग्रह।।

 संवाददाता:जेएन द्विवेदी




अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, मारपीट सहित अन्य अपराधों में लिप्त फरार आदतन अपराधी चिटु उर्फ राज बहादुर यादव अपने नाबालिक भतीजे से अवैध मादक पदार्थ बिकवाकर कर रहा था धंधा।।*

*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने समस्त थाना प्रभारी को नशाखोरों एवं अवैध रूप से नशा विक्रय करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त एक्शन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।।* 

छतरपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है। 

इसी क्रम में थाना सिविल लाइन में मुखबिर द्वारा भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई की सटई रोड पीतम्बरा मंदिर के पास छतरपुर में एक युवक काले रंग के पोलीथीन में अवैध रूप से गांजा अपने पास रखे हुए हैं एवं विक्रय करने की फिराक में है। 

सूचना प्राप्त होते ही *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकी चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की बताए स्थान सटई रोड पहुंचे। पुलिस को आता देख भाग रहे संदेही को रोक कर तलाशी ली गई ।* संदेही विधि विरुद्ध किशोर के कब्जे से एक काले रंग की पॉलिथीन में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसकी कुल मात्रा 1050 ग्राम कीमती 12000 रुपए जप्त कर विक्रय कर रहे विधि विरुद्ध किशोर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उसके चाचा चिटु उर्फ राज बहादुर यादव एवं दादी की संलिप्तता पायी गयी।

थाना सिविल लाइन में दादी एवं चाचा सहित विधि विरुद्ध किशोर के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई, विधि विरुद्ध किशोर को बाल सुधार ग्रह भेजा गया। *मुख्य आरोपी चिटु उर्फ राज बहादुर यादव के विरुद्ध अवैध मादक पदार्थ, गांजा, अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध वसूली व मारपीट जैसे 8 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं।।*

शेष संबंधित आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।।

*उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक प्रमोद नायक आरक्षक दिनेश मिश्रा, आरक्षक धर्मेंद्र सिरवैया, महिला आरक्षक अंजलि गंगेले की मुख्य भूमिका रही।‌।*



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe