फतेहपुर जिले के चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास एक किराना व्यवसाई ऑनलाइन काल के जरिए ठगी का शिकार हो गया । पीड़ित किराना ब्यवसाई राजू पुरवार निवासी कटरा अब्दुलगनी धर्मशाला रोड फतेहपुर ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की कल दिनांक 11-05-2024 को दोपहर लगभग 03 बजे पत्नी के मोबाइल नंबर 8787235464 पर 8302171399 से काल आई काल करने वाले ने सदर थाना बनारस से पुलिस अधिकारी बताते हुए बेटे संस्कार पुरवार जो बनारस से डी ए वी कालेज बी कॉम आनर्स की पढ़ाई कर रहा है
फर्जी अधिकारी ने बेटे की प्रोफाइल का हवाला देते हुए दो दोस्तों के साथ मिलकर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम देने की बात कहकर थाने में बंद होने की बात बताते हुए नाम हटाने के नाम पर फोन पे के माध्यम से दो तीन बार में 140000/ रु हड़प लिए ।
वहीं साइबर अपराधी की इस घटना से परेशान व्यापारी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है वहीं सर्राफा व्यवसायी संगठन के अध्यक्ष पप्पन रस्तोगी ने बताया कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है जो हमारे चौक के कई व्यापारियों के साथ ऐसा हो चुका है जिसको प्रशासन शक्ति से संज्ञान में लेते हुए कठोर से कठोर कार्यवाही करें और सभी व्यापारियों का पैसा वापस कराया जाए और लोगों को जागरूक किया जाए कि ऐसी फर्जी कॉल पर ध्यान ना दें जिससे ऐसे साइबर अपराधियों से बचा जा सके ।