ललितपुर के एक गांव के बूथ पर 100% मतदान, देश में इतिहास !*
ललित पुर के जिलाधिकारी ने ऐसा काम कर दिखया है जो भारत वर्ष में चर्चा का विषय बन गया है न जाने देश में बोट प्रतिशत बढ़ाने को कितने आयोजन किये गये, जागरूकता अभियान भी चलाया गया. पर बोट प्रतिशत नहीं बढ़ा पाये. वही ललितपुर के ब्लाक मड़ाबरा के ग्राम सौलदा बुदनी नाराहट, और ब्लाक विरधा के ग्राम वम्होरी नागल में शत प्रतिशत बोट पड़े.।
सोलदा बूथ में केवल 357 वोट थे। बीएलओ रिपोर्ट के अनुसार एक वोटर बेंगलुरु में था।
ललितपुर DM द्वारा उस मतदाता का फ्लाइट से बंगलुरु से भोपाल का टिकट 18000/ रुपए का बनवाया गया।
भोपाल से सरकारी गाड़ी द्वारा अंतिम मतदाता को उस बूथ तक लाकर 1बजे वोट डलवाकर मतदान संपूर्ण /समाप्ति की घोषणा कर दी गई है।
आने जाने का फ्लाइट का किराया DM द्वारा वहन किया गया ।।