Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

रायसेन/बरेली:छींद धाम में 111 कुण्डीय सीताराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन 22 मई से होगा शुरू।

 संवाददाता: रणवीर सिंह धाकड़ 6260926129



छींद धाम में 111 कुण्डीय सीताराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन 22 मई से होगा शुरू।

पिछले वर्ष 20 मई को भी छींद धाम में अनिरुद्ध आचार्य जी की कथा हुई थी। इस बार फिर एक बड़ी कथा होने जा रही है।

 बरेली मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम छींद धाम हनुमान जी महाराज के प्रांगण में पूज्य श्री रोटी वाले बाबा जी के सानिध्य में वानर सेना एवं छींद धाम के सभी ग्रामवासियों के द्वारा 22 मई से 30 मई तक नौ दिवसीय 111 कुण्डीय सीताराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा (मानस सम्मेलन) का आयोजन संपन्न होने जा रहा हैं। इस नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन में यज्ञाचार्य महादेव चतुर्वेदी काशी के सानिध्य में प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक सीताराम महायज्ञ और प्रतिदिन दोपहर 1 से सायं 5 बजे तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा। प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से मानस मर्मज्ञ अनेश्वरी देवी मथुरा,अरुण गौ स्वामी झांसी,रामसेवक दुबे गुढला और गोरी शंकर दुबे सुडानीया के श्री मुख से श्रीराम कथा श्रवण करने का सौभाग्य क्षेत्रवासियों को प्राप्त होगा। पूज्य श्री रोटी वाले बाबा जी के शिष्य मंडल ने बताया कि यह नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन पूर्णतः निशुल्क रहेगा। जो श्रद्धालु यज्ञ में बैठना चाहते हैं,उनसे किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा,यह आयोजन पूर्णतः निशुल्क हैं। नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन प्रारंभ से पूर्व 22 मई को सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात श्री सीताराम महायज्ञ प्रारंभ होगा। वहीं मंगलवार 30 को भंडारा महाप्रसादी के साथ इस नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन का पूर्णाहुति के साथ विश्राम होगा। श्रद्धालु पूरे नौ दिनों तक श्रीराम कथा सुनेंगे। वहीं श्रद्धालुओं के लिए आने जाने एवं पार्किंग व्यवस्था को लेकर प्रशासन की भी नजर बनी रहेगी।

यज्ञ शाला की तैयारीयां शुरू ।




ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe