संवाददाता:एम.एस वर्मा( इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)
मनोज कुमार 7409103606
ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड व सूफी फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्लामा व मौलाना हजरत सैय्यद अशरफ मियां मुख्य अतिथि की मौजूदगी में हुआ तीसरा सामूहिक शादी सम्मेलन*
*हर शौहर की जिम्मेदारी है कि अपनी बीबी की हर ख्वाहिश व जरूरतों को पूरा करे,हर बीबी की जिम्मेदारी है कि वह अपने शौहर के लिए राहत बने*
*बहुत ही शानदार तरीके से हुआ शादी सम्मेलन समाजसेवी बोले समाजसेवा का सबसे बेहतर और अच्छा कार्य इससे लोगों का होता है भला*
इटावा।कटरा शमशेर खां जिन्नातों वाली मस्जिद के पास स्थित राधे राधे गार्डन में ऑल इंडिया व उलेमा मशाइख बोर्ड इटावा यूनिट की तरफ से एक साथ एक छत के नीचे हुआ 12 मुस्लिम जोड़ों का निकाह ।
शादी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अल्लामा व मौलाना हज़रत सैय्यद अशरफ मियां राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इण्डिया उलेमा माशाइख बोर्ड की मौजूदगी में हुआ निकाह ।
निकाह की रस्म के बाद हज़रत मौलाना सैय्यद अशरफ मियां ने
उन 12 जोड़ों के लिए ,और जिन लोगों ने इस शादी सम्मेलन में भाग लिया और जिन लोगों ने इस शादी सम्मेलन में अपना अपना सहयोग एवं योगदान दिया उन सभी लोगों के लिए हजरत ने खुदा से दुआ मांगी और कहा कि जिन लोगों ने इस शादी सम्मेलन में अपना योगदान दिया उनका जीवन खुशियों भरा बना रहे, और खुदा उनको हर बुरी नज़र से बचाए, कारोबार में बरकत अता फरमाए एवं हर बीमारी बला से उन सभी को खुदा बचाए।
अल्लामा मौलाना हजरत सैय्यद अशरफ मियां ने जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि हर शौहर की जिम्मेदारी है कि वह अपनी बीबी की हर जरूर और ख्वाहिशों को पूरा करे और हर बीबी की जिम्मेदारी है कि वह अपने शौहर के हर सुख दुख में उसका साथ दे और उसके लिए राहत बने ।
कार्यक्रम से पूर्व ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड यूनिट इटावा के जिला अध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद सेक्रेटरी हाजी आफताब , रियाज़ अब्बासी ,अजहर फरीदी,इटावा यूनिट की टीम के पदाधिकारियों ने अल्लामा मौलाना हजरत सैय्यद अशरफ मियां का गलपोशी कर स्वागत सम्मान किया।कार्यक्रम का आगाज हाफिज कैफ ने कुरान पाक की तिलावत से किया। संचालन हिंदुस्तान के मशहूर शायर इंतखाब आलम रौनक इटावी ने अपने खूबसूरत शायराना अंदाज में किया। निकाह की रस्म काज़ी मोहम्मद उमर ,मौलाना वाजिद अशरर्फी आदि ने की। इटावा, फिरोजाबाद, औरैया ,आगरा, मथुरा,भोपाल, ग्वालियर आदि जनपदों से दूल्हा दुल्हन के साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे ।सभी के सहयोग से दूल्हा दुल्हन को गिफ्ट भी दिए गए ।शादी सम्मेलन दोपहर के समय संपन्न हुआ। जिसमें जनपद से काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया ।और इस नेक काम की समाजसेवियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की । ऑल इंडिया उलेमा मशाईख बोर्ड इटावा यूनिट के इस काम के लिए समाजसेवियों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि इटावा जिले में ये सबसे नेक काम है इससे आम जनता का भला भी है । यूनिट के जिला अध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद ,सेक्रेटरी हाजी शेख आफताब, मुमताज अहमद, मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजीम, शेख नबाव ,मुराद अली , अशलम अशरफी , सलाहकार कासिम फारूखी (सी सी टी वी) ,महफूज , नाजिम खान,फरमान,शालू भाई,शरीफ भाई,राजा हाजी जी ,शाकिर हाजी जी ,इरशाद हाजी ,शहीद पहलवान, शेख मुस्तकीम, रजाकर इमरान खान ,निहाल भाई, चांद भाई फर्नीचर वाले , अजहर फरीदी,समीर राइन,नगर अध्यक्ष अनस उर्फ कैफ ,अकरम अंडे वाले,तहसीन अंडे वाले आदि लोगों ने इस नेक काम को सफल बनाने में काफी मेहनत की ।और उसे अपनी मंजिल तक पहुंचाने में सहयोग किया। शादी समारोह में डॉक्टर सोएब नईमी साहब , इंसानी भाईचारा समीति के अध्यक्ष मोहम्मद अमीन भाई, हाजी रईस, बाई के शफी,हाजी अजीम भाई ,सद्दाम , जहीर आरा मशीन ,हाजी साजिद काज़ी पेट्रोल पंप वाले ,अरशद अहमद ,मौलाना कमालुद्दीन, जसवंतनगर यूनिट के नगर अध्यक्ष अब्दुल्ला अशर्फी ,नगर सचिव आमिर खान ,आदि जसवंतनगर यूनिट के लोगों का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा ।कार्यक्रम सफलतापूर्वक होने पर यूनिट के लोगों ने सभी का शुक्रिया अदा किया।