संवाददाता:एम.एस वर्मा (इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)
मनोज कुमार जसवंतनगर 7409103606
जसवंतनगर: बलरई क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर रविवार रात में चुनाव के दौर में जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में 8 लोग घायल हो गए। घायलों में 4 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों की ओर से बलरई थाना में केस दर्ज कराया गया है।
थाना बलरई क्षेत्र के उपरोक्त ग्राम गोपालपुर निवासी राजवीर पुत्र छुन्नू लाल ने थाना बलरई पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि रविवार की रात को उसका भाई कमलेश गांव में बाइक से जा रहा था।आरोप है कि उसी समय कट्टा लिए पुष्पेंद्र ने उसकी बाइक में कार से टक्कर मार दी। और सतीश, शेर सिंह, नेक्से, पप्पू, अनिल, छोटे, सुनील निवासी गढ़ गोपालपुर ने लाठी, डंडे समेत वेलचा से जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया।
जिसमें कमलेश, राजेश, राजवीर, मिथलेश, रीना, मोना, नौदेवी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार को भेजकर आरोपी पुष्पेंद्र ठाकरे, सतीश, पप्पू, अनिल, छोटे, सुनील के खिलाफ 147, 148, 269, 323, 506 की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसी तरीके से दूसरे पक्ष से प्रार्थी अनिल कुमार पुत्र जीवन सिंह निवासी गोपालपुर ने थाना बलरई को तहरीर देकर बताया है कि उनका भाई पुष्पेंद्र धाकरे और घर के अन्य लोग निजी वाहन कार पर सवार होकर बलरई से अपने घर गोपाल पुर आ रहे थे।
तभी गांव में घुसते ही पहले ही घात लगाए बैठे विपक्षीगढ़ शेर सिंह, कमलेश, राजेश, मुलायम, राजवीर, नरेंद्र, जितेंद्र निवासी गढ़ ग्राम गोपालपुर ने जबरदस्ती गाड़ी को रोक लिया और कहने लगे बहुत बड़ा नेता बनता है। तभी गाड़ी पर लाठी, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। तभी पीछे खड़े कमलेश ने तमंचा निकालकर पुष्पेंद्र के सिर पर मार दिया।
जिससे पुष्पेंद्र अपनी जान बचाकर गांव के बाहर बने मकान में घुसा तो पीछे विरोधी भी घर के अंदर घुस आए और उसके भाई की मारपीट करने लगे। इसी दौरान नागेंद्र और कार्तिकेय पहुंच गए तो विपक्षियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। तभी गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए तो विपक्षी गणों ने तमंचा से फायर करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने तहरीर लेकर घायलों को उपचार के लिए भेजकर अरोपी शेर सिंह, कमलेश, राजेश ,मुलायम, राजवीर सहित आठ लोगों के खिलाफ 147, 148, 149, 323, 352, 452, 504, 506, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।