संवाददाता:जेएन द्विवेदी
अपराधी डिग्गी राजा के विरुद्ध मारपीट, बलवा, हत्या का प्रयास, अवैध शराब व हथियार के कुल 15 अपराध व रजऊ राजा के विरुद्ध 4 अपराध पंजीबद्ध।।*
दिनांक 24 मई 2024 को ग्राम हमा रिक्शा पुरवा रोड पर गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही थाना ओरछा रोड पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायल व्यक्ति विक्रम सिंह ग्राम कलानी थाना क्षेत्र गढ़ीमलहरा को चिकित्सीय व्यवस्था के साथ जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल के एकत्रित भौतिक साक्ष्य, पीड़ित एवं साक्षियों के कथनों, चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर थाना ओरछा रोड में हत्या का प्रयास एवं अन्य संबंधित धाराओं में नामजद आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।।
*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया एवं अपराध की समीक्षा निरंतर की जा रही है।।*
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओरछा रोड उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना के मुख्य आरोपी डग्गी राजा उर्फ लव प्रताप सिंह व उसके भाई रजऊ राजा को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध .32 बोर का देशी तमंचा जप्त किया गया।।
आरोपियों द्वारा पुरानी दुश्मनी को लेकर हत्या के प्रयास की घटना कारित करना स्वीकार किया गया।।
*आदतन अपराधी डग्गी राजा उर्फ़ लव प्रताप सिंह के विरुद्ध थाना गढ़ी मलहरा में 13 अपराध, थाना बड़ामलहरा में 1 अपराध, थाना कोतवाली में एक अपराध सहित वर्ष 2013 से मारपीट, बलवा, हत्या का प्रयास, अवैध शराब व अवैध हथियार जैसे कुल 15 अपराध दर्ज हैं। एवं डग्गी राजा के भाई रजऊ राजा के विरुद्ध थाना गढ़ी मलहरा में 4 अपराध दर्ज हैं।।
शेष आरोपी उक्त दोनों आरोपियों के पिता आदतन अपराधी बॉबी राजा की गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ओरछा रोड उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक राहुल तिवारी, सहायक उप निरीक्षक गोकुल सिंह , प्रधान आरक्षक राजेश बागरी, प्रधान आरक्षक महेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक हृतेंद दुबे, आरक्षक राजेश यादव, आरक्षक गुलाब खान, आरक्षक बी डी अहिरवार की मुख्य भूमिका रही।।