संवाददाता : दयाशंकर यादव
तम्बाकू के प्रभावी नियंत्रण के लिए किया जाएगा जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
*बलरामपुर /* समाज कल्याण संचालनालय के निर्देशानुसार धूम्रपान एवं नशा से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष 31 में को अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है। उक्त दिवस कार्यक्रम में जन सामान्य में धूम्रपान और तंबाकू सेवन करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजन कर धूम्रपान के विरूध जन-चेतना लाया जाता है। तंबाकू या तंबाकू से निर्मित विभिन्न उत्पादों के सेवन से सभी वर्गों में गंभीर व्याधियों होती है जो सभी के लिए चिंता का विषय है। कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज श्री रिमिजियुस एक्का ने अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के आयोजन के लिए समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं नशा मुक्ति केंद्र मिशन रोड बलरामपुर को धूम्रपान के विरुद्ध व्यापक जन चेतना विकसित करने हेतु शासकीय विभागों, जन सामान्य, समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों, स्वैच्छिक संस्थाओं, प्रतिष्ठित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, भारत माता वाहिनी आदि के सहयोग से नशा पान के दुष्परिणामों को प्रचारित करना सुनिश्चित करने के लिए 31 मई 2024 को अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान दिवस के अवसर पर तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर चर्चा व उसके दुष्प्रभाव की जानकारी समुदाय में प्रसारित करना है सोशल मीडिया में नशापन के दुष्प्रभाव का प्रचार, नशा मुक्ति हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं, संस्कृत कार्यक्रम, नशा मुक्ति साहित्य का वितरण, नशा मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से विषय अंतर्गत प्रेरक नाटक, गीत, परिचर्चा आदि का जनहित में निःशुल्क प्रसारण और यथा संभव योगाचार्य के मार्गदर्शन मेंयोगाभ्यास का प्रदर्शन व योगाभ्यास से नशा मुक्त होने हेतु प्रेरक व्याख्यान करना है। उन्होंने कार्यक्रम का आयोजन आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए करने के निर्देश दिए।