Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/जसवंतनगर: जसवंतनगर में शांतिपूर्ण हुआ मतदान,पड़े 58.27% वोट।

 संवाददाता:एम.एस वर्मा ( इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)

          मनोज कुमार जसवंतनगर (7409103606)



फोटो: लोगों ने मतदान का किया प्रयोग।

लोकसभा मैंनपुरी के जसवंतनगर विधानसभा में कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्ण मतदान संम्पन्न हुआ।

जसवंतनगर में 58.27 फीसदी रहा मतदान

आज लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण में आज लोकसभा चुनाव मैनपुरी में चुनाव संपन्न हुआ ,प्रदेश की सबसे चर्चित सीट जिसमे की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव मैदान में है।


सुबह से ही मतदान विधान सभा की विभिन्न्न मतदाता केंद्र पर प्रारम्भ हुआ जिसमे कि एडीजे आलोक सिंह कानपुर मंडल द्वारा जसवंतनगर सैफई क्षेत्र पर सचल दस्ता के साथ भृमण किया गया । सुबह सैफई में अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने सैफई बूथ पर मतदान किया वही डॉ राम शंकर कठेरिया ने अपने ग्राम नगरीय सरावा में अपने पुत्र दिव्यांश कठेरिया के साथ वोट किया।इसी क्रम में सपा प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने सैफई में मीडिया से कहा कि तीसरे चरण में सभी सीटें सपा जीत रही है। 

संविधान बचाने के लिए हमने वोट किया है। 

आरक्षण बचाने,रोजगार दिलाने के लिए वोट किया।

हम योगी जी से उम्र में बड़े हैं। हम योगी जी से पहले से राम भक्त हैं। लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव ने वोट डालने के पश्चात मीडिया से कहा कि वोटिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई जगह से शिकायत आ रही है कि पर्चियां फाड़ी जा रही है। हमारे वोटरों को धमकाया जा रहा है। लेकिन हमारे कार्यकर्ता अपने साहस का परिचय देते हुए संविधान को बचाने के लिए डटे हुए हैं।

जसवंतनगर के हिन्दू विद्यालय पर बूथ नंबर 81 पर जहां वोटिंग मशीन के पास प्रकाश व्यवस्था सही नहीं है जिससे वोट डालने वालों को चुनाव चिन्ह प्रतीत नही हो रहे थे।तथा बूथ संख्या 84 पऱ ईवीएम में खरावी आ जाने के कारण लगभग आधा घंटा तक मतदान वाधित रहा।

इससे पहले धनुवां गांव में एक निजी विवाद में फायरिंग की सूचना पर पुलिस दौड़ी और शांति व्यवस्था कायम कराई। सुवह 8 बजे करीब आलमपुर नरिया में बूथ संख्या 45 पऱ मशीन में खरावी आ जाने के कारण काफी देर तक मतदान में बाधा पड़ी बाद में ईवीएम मशीन बदलने के बाद मतदान शुरू हो सका,निलोई में मतदाताओं की लंबी लाइनें देखने को मिलीं।


निलोई मौजा के गांब प्रतापपुरा में काफी मात्रा में बोट काटे जाने के कारण लोग हताश और मायूस दिखे, अशोक यादव क्रन्तिकारी ने हमारे सम्बददाता को बताया कि हमारे यहाँ जो मशीन भेजी गईं है वह बहुत स्लो चल रहीं है. इसकी शिकायत हमने हर प्लेट फ़ार्म पऱ की परन्तु प्रशासन ने इस पऱ कतई तबज्जो नहीं दी, कहा हमको लगता है

ऐसा जानबूझ कर किया गया है जिससे हम लोग सपा के पक्ष कम से कम मतदान कर सकें.सुबह 9 बजे करीब हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में भी बड़ी तादाद में मतदाता लाइन में लगे हुए थे। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पिंक पोलिंग बूथ बनाया गया था। काफी साज सज्जा भी की गई थी। सुबह 9 बजे तक करीब 12 प्रतिशत मतदान हुआ था। 10 बजे करीब दोंदुआ गोपालपुर गांव में महिला मतदाताओं की लंबी लाइन लगी देखी गई।

बहादुरपुर गांव में भी 10 बजे तक 1158 में से 205 वोट पड़ चुके थे। इसी प्रकार कुरसेना व वीवामऊ में भी मतदाताओं का मतदान के प्रति जमकर उत्साह देखने को मिला। 11 बजे तक 25 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था।

            एडीजी आलोक सिंह ने जुगौरा गांव के आदर्श बूथ का जायजा लिया। जिलाधिकारी अवनीश राय व एसएसपी संजय कुमार वर्मा भी कुरसेना, बीवामऊ, मीरखपुर पुठिया आदि गांव में बने मतदान केंद्रों पर पहुंचे थे। दोपहर 1 बजे तक विधानसभा क्षेत्र में 38 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। ब्लॉक प्रमुख डॉ.अंजली यादव ने अपनी सास पूर्व ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव व परिवार की अन्य महिलाओं के साथ जुगौरा गांव में मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।


नगर के पत्रकार बंधु ने मतदान केंद्र पर जागरूकता संदेश देते हुए समस से मतदान किया तथा क्षेत्र वासियों से आधिकारिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील सोशल मीडिया पर की थी। दोपहर 2 बजे जौनई गांव में करीब 90 वर्षीय वयोवृद्ध रघुवीर सिंह तथा जीजीआईसी में एक जागरूक वृद्ध महिला व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचीं थीं।


विधानसभा जसवंतनगर 9.00 बजे तक 12.53% 1 बजे तक मतदान 39.07% 3 बजे तक मतदान 46.51% 5.00 बजे तक मतदान 57.02%

जसवंतनगर में सुबह से शुरू हुआ मतदान शाम तक कुल 58.27 % रहा।


          सांयकाल 5 बजे से पहले जीजीआईसी मतदान केंद्र पर भाजपा नेता अजय बिंदु यादव अपनी पार्टी की बूथ एजेंट को विपक्षी दल के लोगों द्वारा धमकाए जाने की शिकायत अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कौशल कुमार व सीओ विवेक जावला से की। क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे एवं जिला प्रशासन ने मुस्तेदी के साथ चुनाव संपन्न कराया।




ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe