संवाददाता: दयाशंकर यादव
बलरामपुर 15 मई 2024/* सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी दी है कि शिक्षण सत्र 2024-25 में जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 18 मई 2024 को प्रातः 10 से 12 बजे तक चयन परीक्षा आयोजित किया जाना है। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु अधिकारी-कर्मचारी को दायित्व सौंपे गये हैं। परीक्षा के लिए 08 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 1657 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज में 255, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में 173, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में 183, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़ में 200, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर में 306, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भेलवाडीह में 212, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर में 150, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर में 178 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ आधार कार्ड, विद्यालय द्वारा जारी किया गया फोटो युक्त परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा।