संवाददाता: मधुसूदन यादव
विद्युत सप्लाई की घटिया व्यवस्था से जनता कर रही त्राहि त्राहि
लखनऊ । सरोजनी नगर पावर हाउस की विद्युत सप्लाई व्यवस्था शहर की सबसे घटिया व्यवस्था साबित होती नजर आ रही है ,न्यू गड़ौरा मानसरोवर योजना एल डी ए कालोनी सहित आस पास के सभी एरिया में बिजली व्यवस्था चौपट नज़र आ रही है एस डी ओ और जे ई को सही से समस्या का समाधान करना और उपभोक्ताओं को सही सटीक जानकारी भी उपलब्ध कराना सही से नही आता मन मुताबिक कुछ भी जवाब दे कर टाल मटोल करते है ,विद्युत व्यवस्था कहा से खराब है किस कारण से खराब हैं कितनी देर सही करने में लगेगा यह भी सही नही बताते हैं विद्युत उपभोक्ताओं को एक एक घण्टे का समय बता कर पूरी रात गुजार दी जाती है ,बहुत अधिक दबाव पड़ने पर एक फेस चालू कर दिया जाता है एक फेस बन्द कर दिया जाता है ,जिससे कि आधी कालोनी में बिजली आती है और आधी कालोनी में नही आती है ,यह सब जनता को आक्रोशित होने से रोकने के लिए किया जाता हैं बताया जाता है कि वैकल्पिक व्यवस्था की गई है सुबह ठीक हो जाएगा ,जब कि दूसरे दिन फिर वही बजली जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है ,एक तरफ सरकार बिजली की अच्छी व्यवस्था ले लिये तमाम जद्दोजहद कर रही है वही दूसरी तरफ़ सरोजनी नगर नादर गंज पावर के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सरकार की किरकिरी करने में कोई कसर निहि छोड़ा जा रहा है जनता पस्त विद्युत विभाग मस्त।