Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

सैफई:एडीजी के आदेश के बाद प्रधानमंत्री व कैबिनेट मंत्री की होर्डिंग फाड़ने का मुकदमा हुआ दर्ज।

 संवाददाता :एम.एस वर्मा( इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)


8 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व कैबिनेट मंत्री मैनपुरी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह की सैफई के चुनाव कार्यालय में फाड़ी गयी थी होर्डिंग 

ट्वीटर पर थाना सैफई पुलिस की किरकिरी के बाद धारा 295, 427 के तहत थाना सैफई पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

सैफई (इटावा) थाना सैफई से महज 300 मीटर दूर खोले गए जसवंत नगर रोड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के मैनपुरी लोकसभा प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह के चुनाव कार्यालय पर अराजकतत्वों ने कार्यालय में लगी होर्डिंग को फाड़ दिया था इस मामले को सोशल मीडिया व एक्स पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रमुखता से उठाया जिस पर थाना पुलिस की खूब फजीहत हुई। इसके बाद एडीजी कानपुर ने कार्यवाही के आदेश दिए। जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना सैफई पुलिस ने धारा 295, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। 

भारतीय जनता पार्टी सैफई के कार्यालय प्रभारी अवनीश कुमार जाटव ने बताया कि मैं नगला सुभान की पोलिंग से शाम को कार्यालय पर आया था और रात को 9 बजे कार्यालय बंद करके अपने घर चला गया सुबह जब मैं कार्यालय में रखा हुआ सामान टेंट हाउस पर पहुंचने के लिए आया तो देखा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा कुछ अराजकतत्वों द्वारा फाड़कर गायब कर दिया गया था। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मैनपुरी लोकसभा के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह का भी होर्डिंग भी फाड दिया।

 अवनीश जाटव ने बताया कि मेरे द्वारा लिखित शिकायत थाना सैफई में दी गई लेकिन थानाध्यक्ष ने मौके पर आकर जांच करना भी मुनासिब नही समझा। इस घटना को लेकर टीवी चैनल व समाचार पत्रों, ट्वीटर व सोशल मीडिया पर थाना सैफई पुलिस की खूब किरकिरी हुई। उसके बाद एडीजी कानपुर ने कार्यवाही के आदेश दिए जिसके बाद सैफई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में थानाध्यक्ष सैफई बलराम मिश्रा की भी खूब किरकिरी हुई। भाजपा के युवा नेता व कार्यालय प्रभारी अवनीश जाटव ने एसओ को सपा का कार्यकर्ता बताते हुए एक्स पर उच्चाधिकारियों को शिकायत की।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe