Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/जसवंतनगर:अंतिम दिन समाजवादियों ने जोरो शोरो के साथ किया चुनाव प्रचार।

 संवाददाता:एम.एस वर्मा, (इटावा ब्यूरो चीफ व सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)

               मनोज कुमार, जसवंत नगर 7409103606


तीसरे चरण के चुनाव प्रचार आज शाम 06 बजे थम गया प्रचार थमने से पूर्व समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रचार प्रसार में दम भरते हुए नगर में वोटो की अपील की


समाजवादी नेता कई दिनों से टोली बनाकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए द्वार-द्वार नगर की सड़कों पर एकजुटता के साथ जिताने के लिए जनसमर्थन माँगा


,आज लुधपुरा चौराहा से डीजे क़ी धुन पऱ नाचते गाते हाथों में सपा का झंडा थामे सेकड़ों लोगों के साथ समाज वादी टोलियाँ सड़कों पऱ एक साथ उतर पड़ी.जो रास्ते भर राहगीरों और दूकानदारों से वोट क़ी अपील करते हुए चल रहे थे. शहर के मुख्य बाजार से होते हुए बसस्टेण्ड चौराहे पऱ आकर ये जुलूस रोड़ शो में बदल गया.. यहाँ से छिमारा रोड़ होते हुए रामनरेश यादव उर्फ़ पप्पू आरा मशीन बालों के घर पऱ जाकर ये रोड़ शो समाप्त हुआ. पप्पू यादव ने भोजन क़ी भी व्यबस्था कर रखी थी जहां पऱ सभी लोगों ने भोजन किया.
जनसंपर्क अभियान जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव संग समाजवादियो ने वोटो की अपील कर एव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल को जसवंतनगर से उपचुनाव से अधिक रिकार्ड मतों से जिताने के लिए जनसंपर्क किया गया।
 

इस दौरान नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता,नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखबार,सांसद प्रतिनिधि मोo शमीम हाजी,जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य,उपाध्यक्ष अनिल प्रताप उर्फ़ गुड्डू मास्टर, जिला उपाध्यक्ष  मास्टर विद्याराम यादव, जितेंद्र उर्फ़ मोनू यादव,ब्लाक अध्यक्ष रामवीर यादव, हाज़ी मु अहसान, अभिषेक यादव, विपिन यादव, राजेश यादव आढ़ती मु नवी, सेक्टर प्रभारी सुभाष गुप्ता, जिला कार्य कारिणी सदस्य सुनील यादव,आलोक गंगल्स, रतन पांडेय, निखिल गुप्ता, गोपाल गुप्ता, सभासद कमल प्रकाश, शेष कुमार, बिल्लू, हेमू शाक्य, सुधीर यादव, देबेन्द्र यादव मु फैजान, मु फ़ारुख, मोनू झा,, सतीशकुमार, विकास यादव, के अलावा अशोक क्रांतिकारी, मु जहीर, मोहित शाक्य, सूरज सिंह, रवि यादव, डॉ धर्मेंद्र, रघुवीर सिंह यादव, अनुरुद्ध यादव,अतुल यादव, सुरेश वर्मा, शाहवुद्दीन, फारुकी, अवधपाल सिंह, के अलावा महिलाओं क़ी भागीदारी में, वंदना चतुर्वेदी, वर्षा देवी, माया देवी वाल्मीकी, आदि शामिल रहीं.




ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe