संवाददाता: दयाशंकर यादव
समर कैंप बच्चों को सक्रिय जीवनशैली प्रदान करने का एक बेहतर तरीका*
*बच्चे सीख रहे हैं विविध रचनात्मक एवं कलात्मक गतिविधियां*
*बलरामपुर 17 मई 2024/* जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में पीएम श्री अंतर्गत जिला स्तरीय 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन एकलव्य आवासीय विद्यालय भेलवाड़ीह बलरामपुर में किया जा रहा है। समर कैंप में विभिन्न विकासखण्डों के स्कूलों के लगभग 200 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। कैंप में प्रतिदिन बच्चों के लिए विविध रचनात्मक व कलात्मक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, जिसमें बच्चों का उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य गर्मी की छुट्टी का सदुपयोग करते हुए बच्चों में नवीन कलात्मक व रचनात्मक ज्ञान का बढ़ाते हुए बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास करना है।
समर कैंप के माध्यम से बच्चों को योगा, प्राणायाम, विज्ञान प्रदर्शनी, वाद-विवाद, भाषण, कहानी, रचनात्मक लेखन, नृत्य एवं संगीत कक्षाएं संस्कृतिक त्यौहारों में बनाए जाने वाले व्यंजन की विधियां, बागबानी, पौधों की देखभाल, खेल एवं फिटनेस जैसी अन्य रचनात्मक गतिविधियां सिखाई जा रही है। एक तरह से कहा जा सकता है
कि आधुनकि एवं तकनीकी दुनियां से निकलकर समर कैंप में बच्चों को अधिक सक्रिय जीवनशैली प्रदान करने का एक बेहतर तरीका है, समर कैंप के माध्यम से बच्चे अपने दैनिक माहौल से बाहर निकल कई नए कौशल सिखते हैं। बच्चों की प्रतिभायें निखर कर सामने आती है, जिससे उनको आगे बढ़ने में भी सहयोग मिलेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा, जिला मिशन समन्वयक श्री रामप्रकाश जायसवाल, एपीसी समग्र शिक्षा श्री विनोद पटेल, एपीओ समग्र शिक्षा श्री शिवकुमार उपाध्याय के नेतृत्व में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।