संवाददाता:जेएन द्विवेदी
शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ हेतु, जनसामान्य में सुरक्षा की भावना बनाए रखने तथा पुलिस की सड़कों पर उपस्थिति बढाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा समस्त जिला मुख्यालय एवं समस्त थाना , चौकी स्तर पर पैदल गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।।*
इसी तारतम्य में छतरपुर नगर में *पुलिस अधीक्षक अगम जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में जिले के सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पैदल भ्रमण किया जा रहा है।।*
इस दौरान पुलिस के द्वारा नगर के व्यस्ततम एवं संवेदनशील क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बाजार परिसर में कैफे,पान दुकान, होटल,ढाबे,लॉज आदि को चैक किया जा रहा है। नगर के मोहल्लों गलियों में भ्रमण कर जनसामान्य से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए सुरक्षित परिवेश का एहसास कराया जा रहा है।
जिले के नगर, कस्बा एवं देहात भ्रमण में पुलिस टीम द्वारा अराजक तत्व, नशाखोर और गुंडा प्रवृत्ति के लोगों के एकत्र होने के संभावित स्थान,बस स्टैंड,मुख्य बाजार,बैंक ए.टी.एम,शराब दुकान एवं नशा करने के संभावित स्थानों आदि की चैकिंग की जा रही है। दुकानदारों को वाहन व्यवस्थित रखने हेतु समझाईस दी जा रही है ।
अकारण घूम रहे लोगों से पूंछतांछ की गई एवं संदिग्ध लोगों पर वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।।