संवाददाता:नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार
रामगढ़।* झालसा रांची के तत्वाधान में, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), रामगढ़ द्वारा व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के कॉन्फ्रेंस हॉल में आज विशेष लोक अदालत (मोटर एक्सीडेंटल क्लेम केस) से संबंधित दूसरी बैठक की गई। इस बैठक का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा श्री आलोक कुमार दुबे ने की।
उसे देकर अधिक से अधिक केस का निपटारा करें। साथ ही यह बताया की विशेष लोक अदालत का आयोजन दिनांक 8 जून 2024 को की जा रही है। इस विशेष लोक अदालत में मोटर एक्सीडेंटल क्लेम केस के संबंधित जो भी मामले न्यायालय में लंबित है इसका निपटारा इस विशेष लोक अदालत में सुलहनीय तरीके से किया जाएगा। उन्होंने बताया की मोटर एक्सीडेंटल क्लेम केस वैसे मामले हैं जिसमें किसी की मौत हो जाए या गंभीर चोट आये उसके क्लेम के लिए केस किया जाता है। इस बैठक में मोटर एक्सीडेंटल क्लेम केस की तैयार सूची से संबंधित रिकॉर्डों के साथ केस पर चर्चा की गई साथ ही इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं को अपने अपने इंश्योरेंस कंपनी के लंबित मामले के निष्पादन के लिए अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया ताकि इस विशेष लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक लेते हुए लंबित मोटर एक्सीडेंटल क्लेम केस का निष्पादन हो सके।