संवाददाता:एम.एस वर्मा( इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)
मनोज कुमार जसवंतनगर (7409103606)
सीबीएसई बोर्ड में सेंट पीटर स्कूल के बच्चों का रहा दबदबा
10वी का 100 फीसदी व 12 वी का 98 फीसदी परिणाम रहा
जसवंतनगर/इटावा
बहुप्रतीक्षित सीबीएससी बोर्ड का रिजल्ट आ गया जिसमें सेंटपीटर स्कूल के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
हाईस्कूल की परीक्षा में बैठे सभी छात्र-छात्राएं पास हुए वही 12 वी का परीक्षा परिणाम 98 % रहा
सीबीएसई बोर्ड 10 वी में शिवांशि ने 95.4 पाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया,जो राजीब राजपूत ग्राम हरकुपुर की पुत्री हैं और माता का नाम पिंकी राजपूत है।लवकुश 93℅ के साथ द्वितीय,अथर्व तोमर 92.8 तृतीय,कुशाग्र गुप्ता 92.2% चतुर्थ,प्राशुक जैन 92% पाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया
लोइसि 92℅ ,देव शर्मा 90.8%,आदित्य गुप्ता 90.4 कुणाल प्रताप 90.2 प्रतिशत रहे।
शिवांशी राजपूत ने एजुकेशन एरीना कोचिंग संस्थान का भी नाम रोशन किया है क्योंकि स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ शिवांशि ने इस संस्थान में भी कोचिंग ली है जो कि छिमारा रोड पर स्थित हैइसी क्रम में इंटरमीडिएट में कुणाल प्रताप सिंह 95.2% अंक पाकर प्रथम ,प्रियांशी बघेल 94.2% द्वितीय, अनन्या जैन 92.4 तृतीय, नव्या दुबे 91.8 चतुर्थ, शिवम कुमार 91.6पांचवा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
92 प्रतिशत अंक पाने वाले 10 वी के छात्र प्राशुक जैन ने पत्रकारों को बताया कि मेरी इस सफलता के पीछे मेरे पिता अभिषेक जैन का कठिन संघर्ष है। जिनकी बदौलत मुझे यह सफलता प्राप्त हुई में आईआईटी कर इंजीनियर बनकर पापा का और नाम रोशन करना चाहता हूँ।
सेंट पीटर स्कूल के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्कूल प्रिंसिपल फादर थॉमस एजीकार्ड ने
एव स्कूल टीचर अनीता मिस मनीषा जोश,दुबे सर,जैकब सर, अनिल सर ,रम्या मिस,बिंदू मिस ,अनूप मिस,जैरी सर,सुनीता मिस अध्यापक ,अध्यापिकाओं ने
सभी बच्चों के उज्जल भविष्य की कामना की है।