संवाददाता: अमित दत्ता
पाली पुलिस ने अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी कर रहे दो पिकप वाहन को जप्त किया है जानकारी अनुसार अनूपपुर शहडोल से दो पिकअप वाहन में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ठूंस ठूंस कर भर कर परिवहन करते हुए कटनी ले जाया जा रहा था मामले की जानकारी पाली पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई सूचना प्राप्त होते ही पाली टी आई मदन लाल मरावी के द्वारा विधि संगत कार्यवाही करते हुए सन्देही वाहनों को इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने रामपुर पाली के पास रुकवाकर सन्देही वाहन को चेक किया गया
जिसमें वाहन क्रमांक एमपी 19-ZB-8520 में गया जिसमें पांच नग मवेशी भैंस व पड़ा तथा पिकअप वाहन क्रमांक क्रमांक MP-19-GA-5973 में 6 नग मवेशी भैंस व पड़ा क्रूरता से भरे थे दोनो वाहन व मवेशी की कीमती 12,20,000.00 रुपए को जप्त किया जाकर मावेशियो को नंद गौशाला ग्राम कुमुर्दु में सुरक्षित रखवाया गया व वाहनों के विरुद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 310/24 व 311/24 दोनों में धारा पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 तथा एमबी एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही की जाकर थाना पाली में सुरक्षित खड़ा करवाया गया मामले की विवेचना जारी है संलग्न आरोपियों की पता तलाश जारी है।सम्पूर्ण कार्यवाही उमरिया पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू उमरिया अतरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंघ महोबिया के निर्देशन व आदेश अनुसार तथा एसडीओपी पाली एस सी बोहित के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाली मदनलाल मरावी व उनकी टीम SI रामस्वरूप संत, प्रधान आरक्षक 241 महेश मिश्रा आरक्षक मोहम्मद सहाबुल और प्रमोद जाटव की भूमिका सराहनीय रही