Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

छतरपुर मध्य प्रदेश:नियमों का उल्लंघन कर दुर्घटना को अंजाम देने वाले व्यावसायिक वाहनों के विरुद्ध निरंतर की जा रही कार्यवाही।

 संवाददाता:जेएन द्विवेदी



लोडर वाहनों में सवारी एवं निर्धारित क्षमता से अधिक भार व बॉडी से बाहर समान, सरिया या एल्युमीनियम ढोने वाले वाहनों को जप्त कर की जा रही है कार्यवाही।।*

पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी हेतु दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहनों के साथ-साथ व्यावसायिक वाहनों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।।

इसी क्रम में जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यवाही जारी है।


थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति कुमार साकेत के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा शहर में लोडर वाहनों में सवारी लेकर चलने वाले वाहन, निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री बैठाकर चलने वाले ऑटो, ई-रिक्शा, खतरे के संकेत को प्रदर्शित ना कर सरिया, एल्युमीनियम, मैटेरियल व अन्य दुर्घटना संबंधित सामान ढोने वाले लोडर वाहनों पर कार्यवाही की गई।।

*नियमों का उल्लंघन कर रहे ऐसे 52 व्यावसायिक वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर 24 घंटे में 17000 रुपए की चालानी राशि शासकीय कोष में जमा करवाई गई।।*

चालानी कार्यवाही करने उपरांत वाहन चालक एवं व्यावसायिक वाहन स्वामी को पुनः ऐसा करते पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्यवाही हेतु भी चेतावनी दी गई। साथ ही लोडर वाहनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को भी दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जागरूक किया गया।।


इसके साथ यातायात पुलिस द्वारा व्यवसायिक वाहन जैसे ट्रक, बस एवं लोडर वाहन तथा निजी वाहन चालकों को ब्रेथ एनालायजर के माध्यम से चेक किया जा रहा है।।


 9 वाहन चालकों के विरुद्ध अल्कोहल की पुष्टि पाए जाने पर प्रस्तुत प्रतिवेदन पर माननीय न्यायालय द्वारा करीब 1 लाख रुपये का अर्थ दंड दिया गया है।।


*साथ ही बस ऑपरेटर एवं चालकों को चेतावनी भी दी गई कि नगर में सवारियां बैठाने या उतारने हेतु बस स्टैंड व निर्धारित किए गए स्टॉपेज में ही बस रोकें, अन्य जगहों जैसे चौराहों, दुकानों के सामने या प्रतिबंधित स्थान पर रोकने पर कठोर कार्यवाही की जावेगी।।*



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe