संवाददाता एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर 7409103606
चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे मृतक चालक को निकाला गया
परिचालक गंभीर घायल इलाज जारी
जसवंतनगर/थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर इटावा से आगरा जाने वाली सड़क पर ग्राम पदमपुर के सामने हाइवे पर खड़े डंपर में पीछे से बालू लदा ट्रेलर घुस गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई।
जबकि गंभीर घायल परिचालक का इलाज जारी है।घटना के बाद डंफर चालक फरार हो गया।रविवार दोपहर करीब एक बजे इटावा की ओर से बालू लदे ट्रेलर संख्या आर जे 05 जीसी 0301 का चालक श्रीकृष्ण निवासी ग्राम अच्छापुरा धौलपुर राजस्थान ने ग्राम पदमपुर के सामने हाइवे पर खड़े बालू लोडेड डंफर संख्या यूपी 92 ए टी 5452 में पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर चालक 45 बर्षीय श्रीकृष्ण बुरी तरह केबिन में फस गया।
सूझबूझ से पुलिस,एंबुलेंस ईएमटी अनूप कुमार,दिनेश,रवि और राहगीरों ने सबसे पहले ध्वस्त केबिन में से उसके साथी गंभीर घायल परिचालक 50 वर्षीय जसवंत सिंह पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी ग्राम गढ़ीजाफर धौलपुर राजस्थान को निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है।
परिचालक के सिर में चोटे व पैरं टूट गए।जबकि केविन में बुरी तरह फंसे चालक को करीब चार घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद मृत अवस्था में निकाला जा सका। डंफर चालक मौका पाकर फरार हो गया। बताया गया है कि आगे चल रहे डंफर में मौरंग लदी हुई थी जिसका टायर फटने से यह हादसा हो गया।
इस दौरान इटावा आगरा मार्ग करीब दो घन्टे बाधित रहा। वाहनों की लंबी कतारें लग गई और लोग अपने अपने वाहन इधर उधर से ले जाने को मजबूर हुए। पुलिस ने ट्रक के केविन में फंसे चालक को निकालने में दो क्रेन मशीन को लाना पड़ा असफल होने पर कटर के द्वारा चार घन्टे बाद चालक को मृत अवस्था मे निकाला गया।