संवाददाता:एम.एस वर्मा,इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर 7409103606
जसवन्तनगर।क्षेत्र के ग्राम नगला गडरियान में विवाहिता की मौत का रहस्य क्या है!?
विवाहिता का मायका दूर पूर्वांचल में
गांव में अजीब सा सन्नाटा
कई बार जा चुकी है पुलिस टीम
क्या विवाहिता की मौत का रहस्य खुलेगा और अपराधी जेल जा पाएंगे !?
अन्यथा क्या मामले को रफा दफा किए जाने की हो रही है कोशिश !
सूत्रों द्वारा बताया गया है कि क्षेत्र के गाँव नगला गड़रियान स्व0 भारत सिंह बघेल का परिवार खुशहाली में भेड़ बकरी पालन के साथ खेती बाड़ी करके जीवन यापन कर रहा था। लगभग पाँच वर्ष पूर्व स्व0 भारत सिंह के पुत्र अनुज कुमार ने पूर्वांचल के किसी जिले से एक युवती को ले आया और गाँव वालों को दावत खिलाने के बाद उसे अपनी पत्नी के रूप में रखने लगा जिससे दो संतान हुईं
जिसमें एक लड़की और एक लड़का उनकी उम्र क्रमशः डेढ़ वर्ष और तीन वर्ष बताई गई है। लेकिन लगभग दो सप्ताह पूर्व ऐसा क्या घटित हुआ जो स्व0 भारत सिंह के पुत्र अनुज ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद भैसान गाँव के किनारे से गुजरने वाली सेंगर नदी पर स्तिथ धोबी घाट के समीप सबूत मिटाने के उद्देश्य से अपनी पत्नी के शव को जलाकर घर में ताला जड़ दिया और गाँव नगला गड़रियान से दो वच्चे
एक वृद्ध महिला सहित स्व0 भारत सिंह का पुत्र अनुज मकान में ताला जड़ कर पूरा परिवार गायब हो गया और बताया जा रहा कि मामले को पुलिस ने दलालों के माध्यम से रफा दफा कर दिया यहीं पर सूत्रों से जानकारी मिली कि मृतका के पति को पुलिस ने अपनी हिरासत में लगभग तीन दिन तक रखा उसके बाद मामला दर्ज नहीं किया गया और उस हत्या करने वाले को खुलेआम विचरण करने के लिए छोड़ दिया गया।