Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

छतरपुर:डीआइजी छतरपुर एसपी छतरपुर की उपस्थिति में ऑडिटोरियम हॉल में संपन्न हुआ यातायात इंटर्नशिप समर कैंप!

 संवाददाता:जेएन द्विवेदी



*!!डीआइजी छतरपुर एसपी छतरपुर की उपस्थिति में ऑडिटोरियम हॉल में संपन्न हुआ यातायात इंटर्नशिप समर कैंप!!*

एक सप्ताह के इंटर्नशिप कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित।।*

*।। समर कैंप के समापन समारोह में प्रतिभागियों ने कला, नाटक, कविता, नृत्य प्रस्तुत कर यातायात जागरूकता का दिया संदेश।।


*‌‌।।एक सप्ताह के आयोजित इंटर्नशिप समर कैंप कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागियों को एक सुसज्जित , सुरक्षित सड़क सस्कृति की परंपरा से अवगत कराते हुए , ट्राफिक नियमो की जानकारी , अति दुर्घटना वाले स्थान का अवलोकन , यातायात पुलिस संबंधी उपकरण, सिग्नल एवं संकेत की जानकारी, यातायात व्यवस्था एवं यातायात पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया तथा एक आदर्श नागरिक एवं सजग, रोड सेफ्टी प्रोत्साहक और गुड सेमेरेटन हेतु प्रेरित किया गया।।।*


आज दिनांक 12/05/2024 दिन रविवार को ऑडिटोरियम हॉल छतरपुर में आयोजित समापन समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों ने एक सप्ताह के इंटर्नशिप इन डोर एवं आउटडोर में यातायात विशेषज्ञ यातायात एजुकेटर एवं यातायात उपकरणों, व्यावहारिक प्रशिक्षण, मार्गों के दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र एवं ब्लैक स्पॉट टर्निंग में भ्रमण तथा यातायात जागरूकता के माध्यम से प्रशिक्षण में प्राप्त शिक्षा एवं अनुभव को अपनी कला, नाटक, कविता, नृत्य, स्लोगन आदि का स्वरूप देकर प्रदर्शन किया गया।


साथ ही उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित उनके परिजनों एवं जनप्रतिनिधियों को सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु यातायात नियमों का पालन करने हेतु संदेश दिया। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, अनियंत्रित गति एवं गलत दिशा से वाहन ना चलाएं। बीच रोड में अचानक वाहन ना रोके। पैदल रोड क्रॉस करते समय जेब्रा क्रॉस लाइन का प्रयोग करें।

*इस समर कैंप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को उप पुलिस महानिरीक्षक ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया।।*


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe