संवाददाता:एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ व सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270
पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य, रघुराज शाक्य, प्रेम दास कठेरिया ने भी किया संबोधित
सैफई( इटावा) सपा का गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी लोकसभा सीट पर इस बार लड़ाई रोचक है। सपा की तरफ से जहां मौजूदा सांसद डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट का इतिहास रहा है कि भाजपा कभी जीत हासिल नहीं कर सकी है। मैनपुरी के भाजपा लोक सभा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह, रघुराज शाक्य, प्रेमदास कठेरिया, संघमित्रा मौर्य ने सैफई क्षेत्र के दर्जन भर गाँव में जनसभा करके वोट माँगे।
मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव टिमरुआ, बरौली कलाँ, छिमारा, बिजपुरी खेड़ा, बनकटी, निलोई, मलाजनी समेत कई गाँव में जनसभासंबोधित करने के लिए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और मैनपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी जयवीर सिंह पहुंचे। यहां पर उन्होंने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए अपने लिए वोट मांगे तो वहीं समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री के तौर पर चुना लेकिन मुलायम सिंह यादव ने अपने पुत्र अखिलेश यादव को प्रदेश की कमान सौंप दी थी। प्रदेश की जनता ने सोचा था कि युवा लड़का है,
विदेश से पढ़ाई करके आया है। किसानों का सहयोग करेगा, नौजवानों के लिए नौकरियां लएगा। लेकिन जैसे ही अखिलेश गाद्दी पर बैठे वैसे ही भूमाफिया, अपराधी, अपने-अपने बिलों से बाहर निकल आए और जगह जगह पर अवैध वसूली और कब्जा करने लगे। लेकिन जैसे ही 2017 में बाबा योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में आए वैसे ही गुंडे माफिया अपने-अपने बिलों में घुस गए या फिर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए। आज कोई भी अपराधी, गुंडा, माफिया गरीबों की जमीनों पर कब्जा नहीं करता है। किसी असहाय को परेशान नहीं करता है। ऐसा अगर हुआ है तो योगी आदित्यनाथ की सरकार में हुआ है।
➡️ मैनपुरी सदर सीट पर जनता ने खिलाया कमल
भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी का हमेशा से जसवंतनगर, करहल, मैनपुरी गढ़ माना जाता है। वहीं मैनपुरी सदर पास समाजवादी पार्टी का एक शराबी विधायक हुआ करता था लेकिन वहां की जनता ने उससे परेशान होकर उसको बाहर का रास्ता दिखाया और भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने का काम किया। जयवीर सिंह ने मैनपुरी से प्रत्याशी और वर्तमान में सांसद डिंपल यादव को लेकर कहा कि मैनपुरी की जनता ने उनको मुलायम सिंह के निधन के बाद सहानुभूति के तहत चुनाव जिताने का काम किया था। वह सहानुभूति से जीती हैं। आप क्षेत्र में डेढ़ साल से सांसद हैं आपको जवाब देना होगा कि आपने केंद्र सरकार की कितनी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र की जनता से अपील करते हैं कि वह समाजवादी पार्टी के लोकसभा गढ़ में कमल खिलाने का काम करें अपना कीमती वोट मुझे दें। इस मौक़े पर लचवाई में इंदल सिंह जाटव के नेतृत्व में एक सैकड़ा से अधिक लोग भाजपा में शामिल हुए।
इस मौक़े पर पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, प्रेमदास कठेरिया, गुड्डू शाक्य, डॉ राजबहादुर यादव, असनीत यादव मण्डल अध्यक्ष, पप्पू यादव नगला बरी, आनंद गुप्ता नगला सुभान, अवनीश जाटव कार्यालय प्रभारी सैफई, अरविंद यादव नगला अज़ाब, राकेश बाबू, योगेन्द्र यादव, मुनेश बघेल, आदि मौजूद रहे।