संवाददाता:नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार
बोकारो जिला एवं सत्र न्यायाधीश से अनिल कुमार मिश्रा जी के कुशल नेतृत्व में आज चास मंडल करा एवं तेनुघाट मंडल करा में एक जेल अदालत का आयोजन किया गया
: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो, श्री अनिल कुमार मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 19.05.2024 (रविवार) को मंडल कारा, चास एवं अनुमंडलीय कारा, तेनुघाट में जेल अदालत का आयोजन किया गया। मंडल कारा चास हेतु बनाए गए बेंच में श्री अभिनंदन पांडे, न्यायिक दंडाधिकारी, बोकारो एवं श्रीमती पम्मी कुमारी , एल ए डी सी एस के सदस्य थे एवं अनुमंडलीय कारा तेनुघाट के लिए बनाए गए बेंच में श्री राजेश रंजन कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी तेनुघाट एवं श्री उमेश प्रसाद रिटेनर अधिवक्ता सदस्य थे ।
मंडल चास में लगाए गए जेल अदालत में G.R. केस नंबर 1316 / 2009 में दो अभियुक्तों शेख कमरुद्दीन एवं राजू स्वर्णकार को उसके दोष स्वीकृति के आधार पर कारा से मुक्त करने का आदेश दिया गया।
इस जेल अदालत में श्री अनुज कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो, श्री अभिनंदन पांडे, न्यायिक दंडाधिकारी, बोकारो, श्री निखिल कांत, प्रभारी कारापाल चास, श्री राकेश महथा, शाखा प्रभारी, मंडल कारा, चास, श्रीमती पम्मी झा सदस्य एलईडीसीएस एवं श्री सुखदेव शर्मा पीएलबी बोकारो उपस्थित रहे
इस जेल अदालत में पदाधिकारी द्वारा कैदियों को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक भी किया गया।
उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री अनुज कुमार द्वारा दी गई।