संवाददाता:एमएस वर्मा (इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश, 6397329270)
मनोज कुमार(74091003606) जसवंतनगर
जसवंतनगर:मेरा आंगन मेरी हरियाली अभियान के अंतर्गत शांती देवी इंटर कालेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष विमलेश यादव ने छात्र-छात्राओं को अपने घर, गली, मोहल्ले, स्कूल प्रांगण, खेल मैदान सहित खलिहानों में पेड़-पौधे लगाने को प्रेरित किया।
मोहल्ला रेलमंडी में स्थित शांती देवी इंटर कालेज के प्रांगड़ में आयोजित कार्यक्रम सर्व प्रथम औषधी व छाया व फलदार पौधे लगाए गए। इस दौरान स्कूल प्रबंधक व पूर्व पालिकाध्यक्ष विमलेश यादव ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन के लिए पर्यावरण कितना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने घर, गली, मोहल्ले, स्कूल प्रांगण, खेल मैदान सहित खलिहानों में पेड़-पौधे लगाने को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी लोगों को कम से कम एक पेड़ लगाने व रोपित पेड़ का संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए। साथ विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित शपथ दिलाई गई। इस दौरान गमलो में लगे पौधे भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधानाचार्य प्रतीक यादव ने पर्यावरण असंतुलन एवं इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया। कार्यक्रम का संयोजन अपूर्वा यादव ने भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्कूली बच्चों को जागरूक किया। मौके पर शिक्षक शैलेंद्र कुमार, बीएल शर्मा, अजय यादव, सुनील कुमार, सुमित कुमार, रजनीश कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।