संवाददाता:सुनील गुप्ता
इंटर में आर्या गुप्ता वा अंजली सिंह ने किया टॉप प्रथम स्थान प्राप्त कर मारी बाजी,
गर्वित पांडेय वा प्रियांशी पटेल दूसरे स्थान प्राप्त कर जिले वा स्कूल का नाम किया रोशन
यूपी के फतेहपुर जिले में सीबीएससी बोर्ड के इंटर व हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित होते ही टॉपर्स के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ गई फतेहपुर शहर के महर्षि विद्या मंदिर स्कूल की इंटर मीडिएट की छात्रा आर्या गुप्ता ने 97.4% अंक प्राप्त कर एवम सीपीएस स्कूल की अंजली सिंह ने 97.2% अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। अंजली ने बताया कि वह पढ़ लिखकर आईएएस बनकर देश की सेवा करने की इक्षा जाहिर किया अंजली ने बताया कि वह 15 घंटे पढ़ाई करती थी।
वही सीपीएस स्कूल के गर्वित पांडेय ने 97% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान महर्षि विद्या मंदिर स्कूल से 96% अंक तथा सेंट जेवियर्स स्कूल से समीर 96% ने इंटर में 95.8% अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया । साथ ही अभिजीत कुमार ने 96 %अंक प्राप्त किया।सम्राट प्रताप सिंह ने 96 %अंक प्राप्त किया। इसी कड़ी में सीवीएसई बोर्ड हाईस्कूल में महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के यशश्वी सिंह एवं प्रखर श्रीवास्तव ने 97% अंक सेंट जेवियर्स से अभिनव पटेल एवं मनीष सिंह ने 96.2% प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया
वही सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल में सागर कन्वेंट सेकेंड्री स्कूल से दिव्य साहू 93% रिया साहू 90% अनमोल सिंह 86 % आयुष कुमार 85% रामकृष्ण 84% मोहित मलिक सिंह 84% आदित्य पटेल 83% धीरेंद्र प्रताप सिंह 80% कॉफी त्रिपाठी 80% अंक प्राप्त कर सभी टॉपर छात्रों ने जिले में स्कूल वा माता पिता का नाम रोशन किया ।
इस मौके स्कूल के प्रिंसिपल एवं अध्यापकों ने सभी टॉपर बच्चों को फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया और मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार करते नजर आए ।