संवाददाता एम.एस वर्मा (इटावा ब्यूरो चीफ सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)
मनोज कुमार जसवंतनगर(7409103606)
जसवन्तनगर।बलरई थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना नदी से उठे हुए ठेकेदार के यहाँ से खनन की हुई यमुना नदी की बालू लाद करके ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने दो स्कूली छात्राओं के मारी टक्कर।
बताते चलें कि क्षेत्र के गाँव नगला तौर पंचायत के मजरा घुराह जाखन की रहने वाली दो छात्राएं कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए एक स्कूल में आई हुईं थीं एडमिशन कराने से पहले अपने कागजों की फोटो कॉपी कराने के बाद बलरई पुल से ब्रह्माणी मार्ग पर जा रही थीं
जैसे ही बलरई पुल पर स्थित नहर विभाग की कोठी के बगल से जैसे ही गुजरी तो सामने से यमुना नदी की बालू लादकर तेज गति से लापरवाही से ट्रैक्टर ट्रॉली को चला कर ला रहे ड्राइवर ने टक्कर मार दी जिसमें11वर्षीय अंगद सिंह की पुत्री प्रियंका और गुरुदयाल की 11वर्षीय पुत्री लवी के टक्कर मार दी जिसमें दोनों किशोरिया घायल हो गई
मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया तब तक ट्रेक्टर6ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया था।मौके पर पहुँचे परिजनों द्वारा दोनों घायल किशोरियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ पर इलाज जारी है।प्रियंका की बाजू को ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिये ने कुचल दिया है।