Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

बोकारो:बोकारो न्यायालय सत्य एवं प्रधान न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा जीके नेतित में नशा के आदी बच्चों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए एक अभियान चलाया गया।

 संवाददाता:नेशनल हेड अधिवक्ता राजेश कुमार


आज दिनांक 18.05.2024 को माननीय उच्च न्यायलय झारखण्ड द्वारा रिट याचिका सं (पी.आई.एल) 1139/2024 के आदेश तथा माननीय झालगा रांची के निर्देशानुसार, माननीय प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश बोकारों श्री अनिल कुमार मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में बाल विकाश परियोजना पदाधिकारीगण के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव द्वारा एक बैठकी का आयोजन किया गया तथा नशा विमुक्ति हेतु सघन अभियान चलाने का खाका तैयार किया गया।


जिसके अंतर्गत वैसे बच्चों की जो नशा के आदि हो गयी है तथा पैसे लोगों की जी नशापान के आदि हो गये है उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने तथा नशापान छुडाने हेतु एक कैम्पीयन के अंतर्गत सघन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया जिसमे होट स्पॉट के रुप में बीकारी जिला अंतर्गत सेक्टर 12, हटिया मोड, नया बाजार मोड, सिटी सेंटर सेक्टर सेक्टर 9 तथा सदर हॉस्पीटल के पिछे कि जगह कि पहचान कि गई। सभी जगहों पर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया तथा नशाखोरी कर रहे बच्चों व लोगों को जागरुक कर मुख्यधारा में लाने हेतु विशेष कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया सभी पी. एल वी को भी इस संम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि वे सम्बन्धित थाना के सहयोग से जागरुकता फैलायें। इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव द्वारा दी गड़े।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe