संवाददाता:एम.एस वर्मा ( इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)
भाजपा नेता ने एक्स पर मुख्यमंत्री, डीजीपी, एडीजी, आईजी कानपुर जोन को की शिकायत
डीजीपी, एडीजी, आईजी कानपुर जोन ने इटावा पुलिस को दिए कार्यवाही के निर्देश
इटावा। सैफई के भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता व भाजपा के मैनपुरी लोकसभा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह के सैफई कार्यालय प्रभारी अवनीश जाटव ने सैफई थानाध्यक्ष बलराम मिश्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष की शह पर भूमाफिया मेरी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और जब राजस्व के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा रुकवा दिया तो नामजद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन पोलिंग पर भी भाजपा नेता ने एक पार्टी के एजेंट व उसके भाई बेटे पर अभद्रता व जातिसूचक गालियाँ देने का आरोप लगाया। उन्होंने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष ने उनका नंबर ब्लैक लिस्ट कर रखा है 6 मई से थानाध्यक्ष को फोन करता हूं तो फोन नहीं उठाते हैं और तुरंत फोन कट जाता है।
अवनीश जाटव पुत्र महेंद्र सिंह निवासी नगला सुभान थाना सैफई ने बताया कि में भारतीय जनता पार्टी का नगला सुभान पोलिंग पर एजेंट बना था और मैनपुरी लोकसभा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह के सैफई चुनाव कार्यालय का कार्यालय प्रभारी भी था।
थाना अध्यक्ष सैफई को बलराम मिश्रा को 6 मई को फोन करके नगला सुभान पोलिंग पर गुंडों की सूचना दी थी लेकिन थानाध्यक्ष ने नजर अंदाज कर दिया था। सूचना देने के बाद मेरे साथ गंभीर घटना कराने की साजिश करने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्र ने मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। अगले दिन 7 मई को शाम फर्जी मतदान रोकने को लेकर पोलिंग पर मेरे साथ समाजवादी पार्टी के एजेंट व उसके लड़के भाई ने अभद्रता व मारपीट की और जाति सूचक गालियां व जान से मारने की धमकी दी। और मेरा पोलिंग एजेंट का पास फाड़ दिया। मैंने थानाध्यक्ष सैफई को कॉल की लेकिन मेरा नंबर ब्लेक लिस्ट में होने के कारण फोन नही लगा। । उसके बाद मैंने सैफई थाने में उक्त नामजदों के विरुद्ध तहरीर भी दी लेकिन मेरा मुकदमा पंजीकृत नही किया गया। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में अज्ञात व्यक्ति द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रत्याशी उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह की होर्डिंग फाड़ दी इस संबंध में मेरे द्वारा थाना सैफई में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है जो कि थाना अध्यक्ष बलराम मिश्रा ने उच्च अधिकारियों को ट्विटर पर शिकायत करने के बाद बमुश्किल दर्ज किया है। दिनांक 13 मई को जब इटावा जिले में चुनाव हो रहा था तो इसी का फायदा उठाकर भूमाफियाओं ने मेरे प्लाट पर गुंडे भेजकर अवैध कब्जा करवा दिया इसकी शिकायत मेरे द्वारा थाना सैफई के सीयूजी 9454403280 पर करने के लिए कॉल की लेकिन मेरा नंबर ब्लैकलिस्ट था।
दिनाँक 15 मई को 2:30 बजे तहसील सैफई से नायब तहसीलदार मौके पर मेरे प्लाट पर जांच करने आये और भू माफियाओं द्वारा किया जा रहा अवैध कब्जा रुकवा दिया इससे भूमाफिया खिसिया गए और अधिकारी के जाने के बाद मुझे जान से मारने की नियति से जमीन पर गिरा लिया और मुझे मारा पीटा गया। इस घटना की जानकारी देने के लिए मेरे द्वारा थानाध्यक्ष सैफई के सरकारी सीयूजी नंबर पर कॉल की गई तो मेरा नंबर ब्लैकलिस्ट था। फिर मैंने ट्वीटर पर उच्चाधिकारियों को शिकायत की। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि इस घटना में थानाध्यक्ष सैफई बलराम मिश्रा की पूरी साजिश है और यह भूमाफिया के साथ मिलकर मेरी हत्या करा सकते है। सरकारी सिम से वादी को ब्लॉक करना कानूनन गलत है। इस मामले में जब थानाध्यक्ष सैफई से बात की तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया।