संवाददाता: एम.एस वर्मा ( ब्यूरो चीफ सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)
सचिन तिवारी एडवोकेट इटावा वार कॉन्सिल उपाध्यक्ष *
बरिष्ठ अधिवक्ता सचिन तिवारी ने अवगत कराया है कि
इटावा।उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय श्री चवन प्रकाश की अध्यक्षता में गरीब व असहाय अभियुक्तगण को निःशुल्क सहायता हेतु नालसा स्कीम के अन्तर्गत लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल स्कीम के अन्तर्गत राजेश कुमार सिंह एडवोकेट द्वारा चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के रूप में, चन्द्रेश यादव एडवोकेट द्वारा डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के रूप में तथा सुश्री रजनी शुक्ला द्वारा असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउंसिल के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा में कार्यभार ग्रहण किया जा चुका है। लीगल एड डिफेन्स काउंसिल द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता हेतु पात्र अभियुक्तगण को प्री-अरेस्ट, अरेस्ट, रिमाण्ड व अन्य सभी स्तरों पर आवश्यकतानुसार निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इसी कम में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिरकण श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव एवं लीगल एड डिफेन्स काउसिल्स के द्वारा आज केन्द्रीय कारागार, इटावा का विजिट कर कारागार में निरूद्ध बंदियों से वार्ता कर उनकी विधिक पैरवी, जमानत व रिहाई इत्यादि के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की गई।