संवाददाता: गोपाल आंजना
उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित बैठक में सभी पटवारियों को सख्त हिदायत दी कि आमजनों के कार्यों को पूरी तत्परता से करें। लोगों को अपने कार्यों के लिए अनावश्यक परेशान ना होना पड़े। प्रायः यह देखने में आ रहा है कि पटवारियों द्वारा अज्ञात नंबरों से लोगों के फोन नहीं उठाए जाते हैं। शासकीय सेवक रूप में ऐसा आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी पटवारी अपने निर्धारित मुख्यालय पर रहे, लोगों के फोन उठाएं और उनके कार्यों को गंभीरता से करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सभी एसडीएम और तहसीलदारों का निर्देश दिए कि हर सप्ताह बुधवार को अपने क्षेत्र के पटवारियों की बैठक आयोजित की जाए। जिसमें राजस्व प्रकरणों के निराकरण के निर्धारित फॉर्मेट में पटवारी रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा करें। राजस्व प्रकरण में 15 दिन से अधिक पटवारी रिपोर्ट लंबित रहने पर संबंधित पटवारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएं।
सभी तहसीलदार सीमांकन के लंबित चरणों को चिन्हित कर उनमें डेट निर्धारित करें। इस माह के अंत तक सभी सीमांकन के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित कराएं। सीमांकन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीमांकन के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा कर कलेक्टर ने ग्राउंड ट्रुथिंग और आरओआर एंट्री की कार्यवाही शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस माह के अंत तक स्वामित्व के सभी प्रकरणों का निराकरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को ईकेवाईसी कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राजस्व अभिलेखों का व्यवस्थित संधारण किया जाएं।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री महेंद्र कवचे,अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन सहित सभी एसडीएम ,तहसीलदार,पटवारी और राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहें।