संवाददाता: सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही: आरोपी गिरफ्तार थाना गौरेला,अपराध क्रमांक192/24,धारा 337,304(ए)भादवि,आरोपी– हेमलाल उर्फ बनारस यादव पिता अवध नारायण यादव उम्र 43 साल निवासी दर्री थाना गौरेला।मामला थाना गौरेला क्षेत्र का है दिनांक 20/5/ 24 को थाना में सूचना प्राप्त हुई की ग्राम दर्री में बरगडा तालाब में मुरूम खुदाई के दौरान मुरूम का टीला धसकने से प्रीतम मेश्राम,मुकेश यादव,दिनेश कुमार ध्रुव मुरूम में दब गए जिससे प्रीतम मेश्राम और मुकेश यादव को चोटे आई तथा दिनेश कुमार धुर्वे की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है।थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा ऊक्त घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया।घटना की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री श्याम कुमार सिदार के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरेला को तत्काल घायलों के समुचित इलाज के तथा प्रकरण में जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए तथा घटनास्थल स्वयं पहुंचकर जानकारी ली गई।थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा मौके पर जाकर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की गई तथा मौका निरीक्षण तथा गवाहों के कथन पर से पाया गया कि ग्राम दर्री के हेमलाल उर्फ बनारस यादव पिता अवध नारायण यादव के द्वारा ट्रैक्टर को मजदूरों के साथ मुरूम लेने तालाब में बिना सुरक्षा के भेजा गया था जो उक्त घटना घटित होना पाए जाने पर,प्रकरण में धारा 337 तथा 304 ए भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा थाना प्रभारी गौरेला को शासन के द्वारा दिए जाने वाले राहत राशि का प्रकरण तत्काल बनाकर प्रस्तुत करने हेतु थाना प्रभारी गौरेला को निर्देशित किया गया है, ताकि मृतक के परिवार को तात्कालिक सहायता प्रदाय किया जा सके।