Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

बलरामपुर:रेत के अवैध उत्खनन,परिवहन,भण्डारण को रोकने हेतु दल गठित।

संवाददाता: दयाशंकर यादव  8770785059


बलरामपुर 24 मई 2024/* संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म विभाग के द्वारा जिलों में रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण के संबंध में समाचार पत्रों, लिखित/दूरभाष सूचना एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के साथ-साथ रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण के संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन कर नियंत्रण एवं कार्यवाही किये जाने हेतु राजस्व/पुलिस/खनिज/वन विभाग के अधिकारियों का संयुक्त जांच दल गठित कर निरंतर रूप से मॉनिटरिंग हेतु ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रत्येक तहसील स्तर में टीम का गठन कर रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण में जब्ती की कार्यवाही हेतु राजस्व निरीक्षक को शामिल कर प्रतिदिन की कार्यवाही जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें।    

कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी कुसमी के द्वारा अनुभाग स्तर पर तहसीलवार टीम का गठन किया गया है। जिसमें तहसील कुसमी के अंतर्गत तहसीलदार श्री शशिकांत दुबे, मो.नं. 62612-53394, थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र जायसवाल, मो.नं. 70007-90902, वन परिक्षेत्राधिकारी श्री काली राम, मो.नं. 62655-28839, प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री रमेश राम, मो. नं. 97546-79958 शामिल हैं। इसी प्रकार तहसील सामरी में नायब तहसीलदार श्री अनुग्रह केरकेट्टा मो.नं. 78030-97022, थाना प्रभारी श्री विजय प्रताप सिंह, मो.नं. 99770-70010, वनपाल श्री रामदेव राम मो. नं. 96692-11651, उप वन परिक्षेत्राधिकारी श्री सुरेश सरदार मो.न. 79740-86032, राजस्व निरीक्षक श्री फूलचंद एक्का मो.न. 93026-37721, तहसील चांदो के अंतर्गत प्रभारी तहसीलदार श्री दानिश परवेज मो.न. 70246-73168, थाना प्रभारी भूपेन्द्र साहू मो.न. 93032-51625, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री अमूल्य राय मो.न. 93997-92110, राजस्व निरीक्षक श्री फूलचंद एक्का मो.न. 93026-37721 शामिल हैं। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी शंकरगढ़ द्वारा भी तहसील शंकरगढ़ के अंतर्गत दल का गठन किया गया है। जिसमें तहसीलदार श्री नरेन्द्र कंवर मो.न. 72178-63507, थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र सोनी मो.न. 79991-98266, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री अखिलेश कुमार जायसवाल मो.न. 76971-34511, राजस्व निरीक्षक श्री रामधन आर्मो मो.न. 78289-98707 शामिल हैं।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe