Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/ जसवंतनगर : कमलेश चौधरी ने तीन साल से भटकी वृद्धा को बेटे से मिलाया।

संवाददाता: एम.एस वर्मा इटावा व्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी 6397329270

   मनोज कुमार जसवंतनगर 7409103606


जसवंतनगर/इटावा: कहा जाता है मां के चरणों में जन्नत होती है बेटे के लिए प्रथम पाठशाला मां होती है मां का दर्जा दुनिया में सबसे ऊपर रखा गया है। 


      ऐसी ही घटना जनपद इटावा के कस्बा जसवंतनगर में देखने को मिली है। उन्नाव जिले की थाना वारासरवर क्षेत्र के ग्राम रामनेर की रहने वाली 82वर्षीय कृष्णा देवी की है जिनके पति स्व. रामबली सैनी जो कई साल पहले मर चुके है। जिनके दो बेटे है जिनमे से बड़े बेटे की मौत हो चुकी है


एक बेटा संजय सैनी है जो अपनी ससुराल उन्नाव में एक मंदिर पर फूलों की दुकान चलाता है ने बताया कि उसकी मां करीब तीन साल पहले कानपुर के हरिवंश मुहाल से अपने बड़े भाई के यहां रही उसके बाद बाराबंकी बहन के यहां कुछ महीने रुकी उसके बाद घर वापस आते समय से लापता हो गई। जब उनके बेटे संजय सैनी से पूछा उनके मां के बारे में जाना तो संजय ने बताया कि उनकी मां बहन के यहां, मामा के यहां व अन्य रिश्तेदार के पास कई महीनो के लिए चली जाया करती थी इसलिए उनके बारे जानकारी नही रखते थे वह किसी तरह से भटकर जसवंतनगर में आ गई जो 82 वर्ष की उम्र में घर घर भीख मांगकर दिन गुजर रही थी कि तभी मोहल्ला गुलाबबाड़ी के कमलेश चौधरी के यहां खाना मांगते मांगते पहुंची तो कमलेश चौधरी ने मानवता के लिहाज से उनके वयोवृद्ध उम्र के हाल चाल पूछा तो उस वृद्धा ने बताया कि वह उन्नाव जिले की रहने वाली है जो किसी तरह भटकर यहाँ पहुंच गई और भीख मांगकर पेट भरती है।

गुलाब बाड़ी निवासी कमलेश चौधरी ने सराहना दिखाते हुए उन्नाव जिले के थाना वारासरवर को सूचित कर वृद्धा के बारे में जानकारी दी वहां के थाना प्रभारी ने तत्काल उस वृद्धा के परिजनों को सूचित कर जानकारी दी तो पीड़ित वृद्धा कृष्णा देवी का छोटा बेटा संजय सैनी व भतीजे मोनू और शिवम, कमलेश चौधरी के घर गुलाब बाड़ी पहुंच गए। मां को इस हाल में देखकर बेटा संजय ने अपनी मां कृष्णा देवी के पैर छूकर गले लगकर रोने लगा मां बेटे का मिलाप देखकर स्थानीय महिलाओ के भी आंखो में आंसू आ गए और कमलेश चौधरी की भूरि भूरि प्रशंशा की गुलाब बाड़ी निवासियों ने वृद्धा कृष्णा देवी को अपने घर विदा करते समय साड़ी, कपड़े, खाने का सामान व चंदा के रूप में धन भी दिया राम राम कर उनके घर के लिए विदा कर दिया


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe