संवाददाता: नजरुल हुसैन
17th May, 2024: दिनांक 16.05.2024 से 17.05.2024 तक श्री दलजीत सिंह चौधरी, भा.पु.से., महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल ने सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी का भ्रमण किया । दिनांक 16.05.2024 को महानिदेशक महोदय ने सर्वप्रथम क्षेत्रीय मुख्यालय रंगिया का भ्रमण किया जहां गार्ड ऑफ ऑनर से उनका स्वागत किया गया ।
उन्होंने पूरे कार्यालय परिसर का भ्रमण किया एवं किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया तथा कार्यों की समीक्षा की । तत्पश्चात् सैनिक सम्मेलन के दौरान बलकर्मियों को ड्यूटी के दौरान होने वाली समस्याओं एवं चुनौतियों के संबंध में उनसे बातचीत की। महोदय ने पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक करने के लिए पौधारोपण भी किया ।
इसके उपरांत महोदय ने दरंगा भूटान गेट का भ्रमण किया और वहाँ एस.एस.बी. की दरंगा स्थित बाह्य सीमाचौकी का भ्रमण किया तथा वहाँ उपस्थित बलकर्मियों से वार्तालाप किया । इसके पश्चात् उन्होंने सीमाचौकी सुखान्जुली एवं बॉर्डर पिलर संख्या 240/4 का जायजा लिया । तदोपरांत महोदय ने सीमाचौकी दरंगा में सैनिक सम्मेलन किया एवं सभी जवानों के साथ बड़ा खाना में शमिल हुए ।
दिनांक 17.05.2024 को सीमांत मुख्यालय, गुवाहाटी में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद महोदय ने मुख्यालय प्रांगण में 50 मीटर (165 Ft) ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया । यह पूर्वोत्तर क्षेत्र का दूसरा सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज है । महोदय ने मुख्यालय परिसर का दौरा किया तथा चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया । उसके पश्चात् प्रथम वाहिनी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी एवं पौधरोपण किया । बलकर्मियों की समस्याओं/चुनौतियों से रूबरू होने के लिए सैनिक सम्मेलन किया गया, जहाँ महोदय ने कर्तव्यों के पालन, अनुशासन को बनाए रखने व लोगों के प्रति अच्छे व्यवहार करने, खेल कूद में भाग लेने तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने संबंधित दिशा-निर्देशों को जारी किया ।
दिनांक 17/05/2024 को महोदय ने अपने दो दिवसीय सीमांत मुख्यालय, गुवाहाटी के भ्रमण के पश्चात् बल मुख्यालय नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया ।