संवाददाता: एम.एस वर्मा इटावा ब्यूरो चीफ सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर 7409103606
जसवंतनगर: नगर के एक मोहल्ला में रविवार की रात को 27 वर्षीय एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के ससुरालियों का कहना है कि विवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है, जबकि मायके पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी की अतिरिक्त दहेज के लिए हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया है।
नगर के मोहल्ला लोहा मंडी निवासी योगेंद्र सिंह उर्फ़ लला ठाकुर के पुत्र अजीत चौहान का विवाह 2 दिसंबर वर्ष 2022 में कन्नौज के ग्राम उदैतापुर निवासी बीरेंद्र की पुत्री रीतू सिंह के साथ हुआ था। 27 वर्षीया रीतू सिंह ने रविवार की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने मकान के दूसरे मंजिल पर स्थित एक कमरे की छत के पंखे में रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली। घटना के समय मृतिका अपने कमरे में अकेली लेटी हुई थी। सुबह उठने पर आत्महत्या का पता चला।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच टीम बुलाकर जांच की। मायके व ससुराल पक्ष के लोगों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने मायके पक्ष के ओर से मिली तहरीर के अनुसार ससुराल पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
मृतिका के भाई अरुण कुमार ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि उसकी बहन रीतू को उसके ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उत्पीड़न किया करते थे।
बहन ने आत्महत्या नहीं की उसके साथ मारपीट कर या हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मृतका के ससुराल पक्ष से पति अजीत चौहान, देवर हेमू चौहान, ननद व सास चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।