Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

मैनपुरी:मैनपुरी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अभद्रता के विरोध में, जिला अध्यक्ष भाजपा ने कार्यकर्ताओं सहित ज्ञापन सौंपा।

 संवाददाता :एम.एस वर्मा( इटावा ब्यूरो चीफ,  सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)

               मनोज कुमार 7409103606


मैनपुरी लोकसभा में महापुरुष महाराणा प्रताप व भामाशाह की प्रतिमा पर एवं कन्नौज लोकसभा में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से अशोभनीय कृत्य एवं अपमानित करने के सम्बंध में राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने जिलाधिकारी प्रतिनिधि एसडीएम विक्रम राघव को सौंपा।

जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि चुनावी हार की बौखलाहट में बीती 4 मई शनिवार को समाजवादी पार्टी द्वारा मैनपुरी में आयोजित चुनावी रोड़ शो यात्रा नगर के प्रमुख सड़को से निकलती हुई, राष्ट्रभक्त वीर योद्धा महाराणा प्रताप मूर्ति जो करहल चौराहे पर स्थापित है वहाँ पहुँची तो सैकड़ो समाजवादी पार्टी के अराजक एवं असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर अपमानित करके चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई। 

सनातन धर्म के अत्यंत सम्मानित महापुरुष के अपमान द्वारा सनातन धर्म का अपमान कर उन्हें उद्देलित व आक्रोशित करने का षड्यंत्र जानबूझकर समाजवादी पार्टी द्वारा किया जा रहा है।

 सपा प्रमुख अखिलेश यादव कीव मौजूदगी में धर्मपत्नी व सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव के रोड़ शो में मुगलों से बड़ी लड़ाई लड़ने वाले, भारत की रक्षा के लिए घास की रोटी खाना स्वीकार किया, मुगलों के आगे नही झुकें, ऐसे भारत माता के वीर सपूत महाराणा प्रताप की प्रतिमा को सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा अपमानित किया जाना एवं उनकी प्रतिमा का तोड़ फोड़ करना तथा पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया जाना उनकी दिवंगत माता के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जाना एवं यूपी सीएम योगि आदित्यनाथ के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग बेहद निंदनीय है।

मौके पर जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, जिला मंत्री रजत चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, महिला मोर्चा अध्यक्ष विरला शाक्य, क्षेत्रीय मंत्री मनीषा शुक्ला, सह-मीडिया प्रभारी आशीष चौहान, विधानसभा मीडिया प्रभारी अंकित सैनी, गोविंद दुबे, एडवोकेट महेंद्र सिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह चौहान, एकलव्य भदौरिया, राधे राजावत, गोलू ठाकुर, कन्हैया दुबे उपस्थित रहें।


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe