संवाददाता: एम.एस वर्मा ( इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)
इटावा में कोलकाता दिल्ली रेल मार्ग पर बनारस से नई दिल्ली जा रही सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच से धुआं निकलने लगा। आनन-फानन में रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे पावर सप्लाई (ओईची) को बंद कराके वंदे भारत एक्सप्रेस को रोका।
आज सुबह करीब 11 बजकर 3 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस इकदिल रेलवे स्टेशन से इटावा की ओर रवाना हुई। रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी के चालक ने एक कोच से धुआं निकलते हुए देखा तो तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद रेलवे पावर सप्लाई (ओईची) को बंद किया गया।
रेलवे पावर सप्लाई को बंद किए जाने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस 11 बजकर 22 मिनट पर इटावा के पास सुंदरपुर रेलवे फाटक के पास रुक गई। रेलवे की टीएसआर टीम रेलवे अधिकारियों के साथ पहुंची। टीआरएस टीम के एसएससी विपिन कुमार ने अपनी टीम के साथ कोच की जांच की। धुआं निकलने वाले कोच नंबर 14 की गहन जांच की गई, लेकिन आग जैसी कोई घटना नहीं दिखी।
क्लियरेंस देकर आगे रवाना किया गया
वंदे भारत एक्सप्रेस को इटावा रेलवे स्टेशन पर लाया गया और फिर से नए सिरे से गहन जांच रेलवे के अधिकारियों ने की, लेकिन पहले की तरह ही आग लगने की कोई घटना न होने के बाद क्लीयरेंस देकर वंदे भारत एक्सप्रेस को नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया। प्रयागराज रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि जांच में आग लगने का कोई भी घटनाक्रम सामने नहीं आया है। ट्रेन को क्लियरेंस देकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया।