संवाददाता: जेएन द्विवेदी
*!!यातायात व्यवस्था में प्रयुक्त उपकरण जैसे ब्रेथ एनालाइजर, स्पीड रडार, बॉडी वार्न कैमरा, इंटरसेप्टर वाहन एवं बैटन लाइट से प्रतिभागिओं को कराया अवगत!!*
*।।पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा एक सप्ताह के आयोजित इंटर्नशिप समर कैंप कार्यक्रम का उद्देश्य युवा, छात्र छात्राओ को एक सुसज्जित , सुरक्षित सड़क सस्कृति की परंपरा से अवगत कराना , छात्र छात्राओं को ट्राफिक नियमो की जानकारी , अति दुर्घटना वाले स्थान का अवलोकन , यातायात पुलिस संबंधी उपकरणों की जानकारी, सिग्नल एवं संकेत की जानकारी, यातायात व्यवस्था एवं यातायात पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराना तथा एक आदर्श नागरिक एवं सजग, रोड सेफ्टी प्रोत्साहक और गुड सेमेरेटन बनाने का है।।*
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा एक सप्ताह के इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में (डे बाय डे) एक दिन इनडोर प्रशिक्षण, दूसरे दिन आउटडोर कार्यक्रम- प्रयोगात्मक प्रशिक्षण हेतु योजना बनाई गई है।।
यातायात पुलिस के जवान आरक्षक अतुल सिंह भदौरिया ने डेमो दिखाते हुवे सभी यातायात संकेतों जैसे रुकना, जाना, दिशाओं के अनुसार अभ्यास कराते हुवे प्रतिभागियों को समझाया, साथ ही अभ्यास करवाया।।
यातायात साइन, संकेत, सिगनल से अवगत होकर प्रयोगात्मक प्रशिक्षण हेतु विभिन्न चौराहों,मार्गों में पुलिस के साथ यातायात व्यवस्था ड्यूटी में भागीदारी भी की गई।।
कार्यक्रम में यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत, यातायात पुलिस स्टाफ एवं सम्मिलित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।।