संवाददाता एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर 7409103606
जसवंत नगर। नौतपा के दिनों में बिजली इतनी कहर बरपा रही है कि ट्रांसफार्मर गर्मी नहीं झेल पा रहे हैं विभाग के लोगों ने ट्रांसफार्मरो को बचाने के लिए बड़े-बड़े एग्जास्ट फैन लगाए हैं।
भीषण गर्मी के कारण बिजली की डिमांड बढ़ गई है जिससे ट्रांसफार्मरो पर ज्यादा लोड पड़ रहा है। मौसम की गर्मी और ओवरलोडिंग दोनों के कारण ट्रांसफार्मर जल्दी-जल्दी फुक रहे थे यह देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसफार्मरो को बचाने तथा बिजली उपभोक्ताओं को निरंतर बिजली देने के उद्देश्य से ट्रांसफार्मरो को ठंडा रखने के लिए बड़े-बड़े एग्जॉस्ट फैन यहां बिजलीघर पर लगवाएं हैं।
बिजली विभाग के एसडीओ जसवंत नगर ए के सिंह ने बताया कि जसवंत नगर टाउन में बिजली की आपूर्ति की निरंतरता को बनाए रखने के लिए कैस्त फीडर पर कुछ एग्जास्ट फैन लगाए गए हैं जिससे ट्रांसफार्मरों को ज्यादा गर्म होने से बचाया जा सके।