संवाददाता: दयाशंकर यादव
उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह बीमारी के रोकथाम के लिए किया गया जागरूक*
*बलरामपुर 17 मई 2024/* कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर 17 मई 2024 को उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह बीमारी के रोकथाम हेतु स्वस्थ जीवन शैली अपनाने तथा नागरिकों को जागरूक करने जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय परिसर व जिला पंचायत में उच्च रक्तचाप के प्रति जागरूक करने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर जांच किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा एन.पी-एन.सी.डी. कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता लाने एवं उच्च रक्तचाप से संबंधित बीमारियों के रोकथाम हेतु थीम ‘‘अपने उच्च रक्तचाप सही तरीके से मापें, इसे नियंत्रित करें, अधिक समय तक जीवित रहें’’ पर आधारित है। साथ ही उन्होंने बताया कि उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन सार्वजनिक एवं शासकीय कार्यालयों में भी किया गया है। जिसमें सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीएचसी, एसएससी, शामिल है। जहां अधिकारी-कर्मचारी व आमनागरिकों की रक्तचाप की जांच कर सुझाव भी दिया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के रोकथाम कर आमजनों में जागरूकता लाना है। साथ ही नागरिकों को उच्च रक्तचाप संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का, जिला समन्वय श्री दिव्य किशोर गुप्ता, डॉ. दीपक गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी।