संवाददाता: एम.एस वर्मा (इटावा ब्यूरो चीफ सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)
इटावा/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 लोकसभा क्षेत्र 41 इटावा मतदान स्थल संख्या 92 किसान विश्राम गृह नई मंडी कक्ष संख्या दो बूथ पर कोई व्यवस्था न होने से मतदान पोलिंग कर्मी जमीन पर बैठने को मजबूर हैं
पोलिंग बूथ के अंदर मतदान कर्मियों को मतदान कराने के लिए मेज कुर्सी बिजली पानी ,जमीन पर फार्स आदि जैसी मूलभूत सुविधाएं आवश्यक है जब कि नई मंडी स्थित बूथ संख्या 92 पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं देखी गई है
मेज कुर्सी n होने से मतदान कर्मी जमीन पर ही बैठकर मतदान कार्य निपटा रहे है और नहीं ऐसी भीषण गर्मी में कोई पंखा तक की व्यवस्था नहीं है ऐसे में मतदान कर्मी परेशान दिखाई दे रहे हैं।
इसमें सबसे अहम बात ये है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की ये जिम्मेदारी है कि उसके निर्वाचन क्षेत्र में कितने बूथ है और उन पर सभी मूलभूत सुविधाएं हैं या नहीं जिसकी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को की जाती है
इससे प्रतीत हो रहा है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट उक्त बूथ पर पहुंचे ही नहीं है जिला प्रशासन ने भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया