संवाददाता :जेएन द्विवेदी
68 लीटर अवैध शराब के साथ शराब तस्करी एवं मारपीट में प्रयुक्त पल्सर 220 मोटरसाइकिल जप्त*
*शराब तस्कर आदतन अपराधी निक्की चौरसिया के विरुद्ध 16 अपराध तथा बंटी खान के विरुद्ध 4 अपराध पूर्व से दर्ज*
एसपी अगम जैन ने फरार वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के साथ-साथ अवैध शराब तस्करी एवं संग्रह करने वाले अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यवाहियां निरंतर जारी हैं।
दिनांक 29 मई 2024 को एक फरियादी होटल के वेटर द्वारा बंटी खान एवं निक्की के पैसे मांगने और ना देने पर मारपीट करने संबंधी रिपोर्ट पर संबंधित धाराओं में थाना गढ़ी मलहरा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपियों की तलाश हर संभावित स्थानों में की जा रही थी। दिनांक 30 मई की विगत रात्रि गश्त के दौरान आदतन अपराधी निक्की उर्फ निखिल चौरसिया एवं बंटी उर्फ राहत खान द्वारा मोटरसाइकिल में अवैध शराब तस्करी करने की सूचना प्राप्त हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ी मलहरा निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों के पास मोटरसाइकिल में बीच में रखे 8 पेटी अवैध शराब मिली।
चेक करने पर अवैध शराब की कुल मात्रा 68 लीटर कीमती 36000 से अधिक पाई गई।
उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध 68 लीटर मिरिंडा मसाला एवं देसी झूम अवैध शराब एवं मारपीट अवैध वसूली एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन पल्सर 220 जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
*यह दोनों अभियुक्त आदतन अपराधी हैं। निक्की उर्फ निखिल चौरसिया निवासी गढ़ी मलहरा वर्ष 2019 से निरंतर मारपीट, अवैध हथियार, अवैध शराब, छेड़छाड़, चोरी, अवैध वसूली, एवं जिला बदर अवधि के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध जैसे 16 अपराधों में लिप्त है। एवं आदतन अपराधी बंटी उर्फ राहत खान निवासी गढ़ी मलहरा भी हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध वसूली, अवैध शराब जैसे 4 अपराधों में पूर्व से लिप्त है।
उक्त दोनों आदतन अपराधियों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गढ़ी मलहरा निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक आरपी अहिरवार, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक जनक सिंह एवं आरक्षक यशवंत पटेल, दशरथ, शनि प्रताप, जुबेर, काशी एवं महिला आरक्षक राधा की मुख्य भूमिका रही।