Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा/ऊसराहार:दूसरे को फ़साने के वास्ते खुद को मारी गोली, पुलिस ने खोला राज।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी,6397329270


थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने खुद से गोली मारकर दूसरे को फंसाने वाले को पुलिस ने पकड़ा 29.05.2024 को थाना ऊसराहार पुलिसआरटी सन्देश सूचना प्राप्त हुयी कि कुदरकोट की तरफ अण्डर पास के पास 01 व्यक्ति को गोली लगी है सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष ऊसराहार द्वारा मय पुलिस बल के मौके पर जाकर घायल को जिला अस्पताल इटावा भर्ती कराया गया जब उस घायल व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह पल्सर मोटर साइकिल UP 79 AB 1785 से अपनी बहन के घर ग्राम कुइता सरैया थाना ऊसराहार जा रहा था इसी दौरान जब वह ताखा अण्डर पास से कुदरकोट की तरफ मुडा तो पीछे से आ रही स्कार्पियो कार सवार 04 व्यक्तियों कल्लू पुत्र अतर सिंह, धर्मेन्द्र पुत्र अतर सिंह ,मन्नू तिवारी पुत्र राजेन्द्र सिंह मालिक महिन्द्रा ट्रैक्टर एजेन्सी . बाबा आदि के द्वारा उसके पैर में गोली मार दी गयी ।


 पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना में संलिप्त मन्नू तिवारी के पिता राजेन्द्र सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि वर्ष 2023 में मनोज कुमार पुत्र सुभाष ने 01 महिन्द्रा ट्रैक्टर 07 लाख 40,000/- रूपये में फाइनेन्स कराया था जिसकी 35,000/- की 02 किस्तें मनोज कुमार के द्वारा जमा की गयी थी परन्तु शेष किस्तों का भुगतान न करने पर 06 माह पूर्व मेरी एजेन्सी के द्वारा ट्रैक्टर को एजेन्सी पर खड़ा करा लिया गया था मनोज कुमार के द्वारा इसी रंजिश को लेकर दबाव बनाने के उद्देश्य से यह झूठी घटना घटित की गयी है । 

 घायल मनोज कुमार उपरोक्त से ऊसराहार पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने घटना को स्वीकार करते हुये कहा कि मुझसे गलती हो गयी है मैने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया है, क्योंकि महिन्द्रा ट्रैक्टर के मालिक के पुत्र मन्नू तिवारी द्वारा ट्रैक्टर की किस्त न जमा करने पर ट्रैक्टर को एजेन्सी में खडा करा लिया गया था और बताया कि पुरानी रंजिश के कारण मैंने कल्लू व धर्मेन्द्र का नाम लिया था ।

 अभियुक्त की निशादेही के आधार पर उक्त तमन्चे

बरामद कर मुलजिम मनोज कुमार जाटव को गिरफ्तार कर ऊसराहार पर मु0अ0सं0 64/2024 में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट व धारा 182/195/211/120 बी भादवि थाना ऊसराहार जनपद इटावा पर पंजीकृत किया गया।

 वाइट एसएसपी इटावा 

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe