Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बलरामपुर:कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

 



मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिये निर्देश*

*आगामी मानसून के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन की सभी तैयारियां दुरुस्त करें-कलेक्टर*

*बलरामपुर 21 मई 2024/* कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत मतगणना के लिए हो रहे तैयारियों के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागो में लंबित प्रकरणों के संबंध में विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी दिये।


 संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतगणना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 4 जून को लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में मतगणना होना है। इस संबंध में सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का समय-सीमा में निर्वहन करें। उन्होंने मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, विद्युत की व्यवस्था, काउंटिंग अरेंजमेंट, मीडिया सेंटर, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था तथा प्रवेश व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना हेतु निर्धारित तिथि के पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर लें। उन्होंने बैठक में आगामी मानसून में बाढ़, अतिवृष्टि, प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा प्रबंधन की सभी तैयारियों को समय-सीमा में दुरूस्त करने को कहा। उन्होंने सभी वर्षामापक केन्द्रों पर स्थापित वर्षामापक यंत्रों एवं उनके उचित संधारण की जानकारी ली। उन्होंने जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने जल संरक्षण व संवर्धन के प्रयासों में तेजी लाने की बात कही। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आगामी शिक्षा सत्र के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया तथा गत् शैक्षणिक वर्ष की तुलना में इस वर्ष बच्चों के परीक्षा परिणाम बेहतर लाने की बात कही। उन्होंने नए शैक्षणिक सत्र में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी को स्कूल शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले सभी स्कूल बसो का फिटनेस जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने आम जनो की सुरक्षा की दृष्टि से निश्चित समयान्तराल में बसों का फिटनेस चेक करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


 कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग करते हुए और अधिक बेहतर ढंग से कार्य करने के निर्देेश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बाहुल्य क्षेत्रों में सभी आवश्यक जांच एवं उपचार करें। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे बसाहटांे में अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य जांच लागतार करें, जिससे जिले में इस दिशा में बेहतर परिणाम दिखे। कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों से संबंधित दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

 बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe