संवाददाता: दयाशंकर यादव
*बलरामपुर, 28 मई 2024/* स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ रेना जमील के मार्गदर्शन में 28 मई अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में महावारी स्वच्छता दिवस मनाया गया।
इसी अवसर पर जनपद पंचायत बलरामपुर के ग्राम पंचायत भनौरा में महावारी या मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता बनाए रखना और इससे संबंधित भ्रांतियां मिटाने के उद्देश्य से माहवारी साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया।
डॉ.मधु दीवान के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों और महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता रखने के प्रति जागरूक किया गया और मासिक धर्म के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को बताया गया कि मासिक धर्म एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है जिस पर खुलकर बात करना जरूरी है जिससे उनको उनसे जुड़ी किसी भी तरह की बीमारी से बचाया जा सके। स्वच्छता स्वस्थ जीवन का महत्वपूर्ण पहलू है
यदि अपने जीवन में स्वच्छता को अंगीकार करते हैं तो स्वस्थ जीवन शैली प्राप्त कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर हॉस्पिटल में जाने के खर्च में भी बचाव कर आर्थिक स्थिति में भी सुधार कर सकते हैं। स्वच्छ तन में स्वस्थ मन का वास होता है यदि हम स्वस्थ रहेंगे तभी जीवन के विभिन्न आयामों में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। इस अवसर पर महिलाओं एवं किशोरियों के हाथों पर रेड डाट बनाकर माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें सेनेटरी पैड्स का वितरण कर उनसे स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई।
आयोजित माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम में रणवीर साय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर, ललित कुमार घरड़े सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर, मानमती चेरवा जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन, डॉक्टर मधु दीवान एवं अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं एवं किशोरियां उपस्थित रही।